फर्जी प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी , फार्मासिस्ट समेत निदेशक और पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश में पशुपालन विभाग में एक फार्मासिस्ट को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करना महंगा पड़ गया। मामले की जांच करने के उपरांत दोषी पाए जाने पर जहां पशुपालन विभाग में तैनात फार्मासिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। वहीं विभाग के तत्कालीन निदेशक और पटवारी के खिलाफ भी विजिलेंस ने केस दर्ज कर लिया है

Jul 5, 2024 - 19:29
 0  254
फर्जी प्रमाण पत्र से हासिल की नौकरी , फार्मासिस्ट समेत निदेशक और पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  05-07-2024

हिमाचल प्रदेश में पशुपालन विभाग में एक फार्मासिस्ट को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करना महंगा पड़ गया। मामले की जांच करने के उपरांत दोषी पाए जाने पर जहां पशुपालन विभाग में तैनात फार्मासिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। वहीं विभाग के तत्कालीन निदेशक और पटवारी के खिलाफ भी विजिलेंस ने केस दर्ज कर लिया है।

 

जानकारी के मुताबिक विजिलेंस को शिकायत मिली थी की सरकाघाट के अनूप कुमार ने फर्जी फार्मासिस्ट का प्रमाण पत्र देकर पशुपालन विभाग में नौकरी हासिल की है , जिसके चलते विजिलेंस ने फार्मासिस्ट के प्रमाण पत्र की जांच की तो पाया कि फार्मासिस्ट ने जो प्रमाण पत्र विभाग को दिया है वह फर्जी है। जिसके चलते विजिलेंस ने आरोपी अनूप कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 120 भी के तहत मामला दर्ज किया है , जबकि पशुपालन विभाग के तत्कालीन निदेशक और पटवारी के खिलाफ भी बिजनेस ने पुलिस थाना मंडी में मामला दर्ज करवाया है।

 

मामले की पुष्टि करते हुए राज्य सतर्कता भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मध्य जॉन मंडी के एसपी कुलभूषण ने बताया कि विभाग ने नियमानुसार मामले की जांच की है। उन्होंने कहा कि यह मामला विजिलेंस के संज्ञान में गत वर्ष आया था जिसके चलते इस पर कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि मामला गत वर्ष जुलाई महीने का है ऐसे में इस मामले में पुराने कानून के अनुसार ही कार्रवाई अमल में लाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow