हिल्सक्वीन में बर्फबारी देखने के लिए सैलानियों की उमड़ी भीड़, होटलों में 70 फीसदी कमरे बुक

हिल्सक्वीन शिमला में बफबारी देखने के सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शहर के होटलों में 70 फीसदी कमरे बुक हैं। वीकेंड पर छुट्टी मनाने शिमला पहुंचे हजारों सैलानियों रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी झूम उठे

Feb 4, 2024 - 14:14
 0  42
हिल्सक्वीन में बर्फबारी देखने के लिए सैलानियों की उमड़ी भीड़, होटलों में 70 फीसदी कमरे बुक

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला     04-02-2024

हिल्सक्वीन शिमला में बफबारी देखने के सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी है। शहर के होटलों में 70 फीसदी कमरे बुक हैं। वीकेंड पर छुट्टी मनाने शिमला पहुंचे हजारों सैलानियों रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी झूम उठे। 

बीते वीरवार को शिमला में हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी के बाद चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। कार्ट रोड स्थित पार्किंग शनिवार दोपहर के समय ही फुल हो गई जिसके चलते जाम की स्थिति बन गई। हालांकि यहां तैनात पुलिस कर्मियों की सजगता के चलते थोड़ी ही देर में ट्रैफिक जाम खुलवा दिया। 

सैलानियों ने पूरा दिन मालरोड और रिज मैदान पर चहलकदमी का आनंद लिया। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहिंद्र सेठ ने बताया कि बर्फबारी के पूर्वानुमान के बाद सैलानियों की आवाजाही बढ़ गई है। शहर के होटलों में 60 से 70 फीसदी तक कमरे बुक हैं।

शिमला ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन के महासचिव मनु सूद ने बताया कि बर्फबारी के बाद टूरिज्म इंडस्ट्री को गति मिली है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल कारोबार में 50 फीसदी गिरावट आई है। उम्मीद है कि इस बर्फबारी के बाद कारोबार बढ़ेगा। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow