हिमाचल शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्तियों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन तिथि जानिए 

प्रदेशभर के कॉलेजों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अब 10 फरवरी तक 10 विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसी कारणवश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिली

Feb 4, 2024 - 14:07
 0  27
हिमाचल शिक्षा विभाग ने छात्रवृत्तियों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन तिथि जानिए 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-02-2024

प्रदेशभर के कॉलेजों के प्रथम वर्ष के विद्यार्थी अब 10 फरवरी तक 10 विभिन्न छात्रवृत्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। किसी कारणवश छात्रवृत्ति के लिए आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थियों को सुविधा मिली है। शिक्षा विभाग की ओर से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए अब तीसरी बार छात्रवृत्तियों की तिथि बढ़ाई गई है। 

ताकि विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। पूर्व में आवेदन की तिथि 30 नवंबर और 31 दिसंबर थी। अब 31 जनवरी से 10 फरवरी की गई है।

पात्र विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद विद्यार्थियों को तीन वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। वहीं, कॉलेजों में छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे दाखिल द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दस्तावेजों का पुन: रिन्यू करवाना होगा। 

केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से कॉलेज स्तर पर मेधावी गरीब परिवार के बच्चों को पढ़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती हैं ताकि विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहायता मिल सके।

विद्यार्थियों को कॉलेज में केवल तीन वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। छात्रवृत्तियों में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना, महर्षि वाल्मीकि छात्रवृत्ति योजना, आईआरडीपी, एससी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. आंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना, ठाकुर सेन नेगी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना, कल्पना चावला छात्रवृत्ति योजना, गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के लिए डॉ. आंबेडकर पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, इंदिरा गांधी उत्कृष्ट छात्रवृत्ति योजना और एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow