हिमाचल विवि से संबद्ध मैनेजमेंट, कंप्यूटर कोर्स करवा रहे संस्थानों को लेना होगा AICTE का अप्रूवल

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपने सभी संबद्ध मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स चला रहे संस्थानों को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निलक एजुकेशन से अगले सत्र के लिए कोर्स के नए बैच शुरू करने को अनुमति लेना अनिवार्य

Feb 4, 2024 - 14:00
 0  4
हिमाचल विवि से संबद्ध मैनेजमेंट, कंप्यूटर कोर्स करवा रहे संस्थानों को लेना होगा AICTE का अप्रूवल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     04-02-2024

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने अपने सभी संबद्ध मैनेजमेंट और कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स चला रहे संस्थानों को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निलक एजुकेशन से अगले सत्र के लिए कोर्स के नए बैच शुरू करने को अनुमति लेना अनिवार्य किया है। विवि के कुलसचिव की ओर से इस संदर्भ में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

इसमें कहा गया है ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजूकेशन के चेयरमैन प्रो. टीजी सिथाराम की की ओर से जारी आदेशों की पालना करते हुए संस्थानों में चल रहे बीबीए, बीसीए, बीएमएस कोर्स के लिए काउंसिल से अनुमति लेने को अनिवार्य किया गया है। विवि ने एआईसीटीई की ओर से जारी आदेशों के साथ अधिसूचना विवि की वेबसाइट पर अपलोड की है। 

विवि परिसर और इसके अपने मैनेजमेंट और कंप्यूटर संस्थानों, कॉलेजों में ये कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। प्रदेशभर के अधिकतर बड़े कॉलेजों में बीसीए जैसे कोर्स चल रहे हैं, वहीं कुछ में बीबीए कोर्स भी करवाए जा रहे हैं। इन सभी कॉलेजों को नया सत्र शुरू होने से पूर्व एआईसीटीई से अप्रूवल लेनी होगी, तभी वे कोर्स संचालित कर सकेंगे।  

विवि ने अधिसूचना में कहा है कि नए सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी संबद्ध कॉलेजों, एचपीयू परिसर, इसके अपने संस्थानों के विद्यार्थियों का एबीसी एकाउंट खुलेगा, उन्हें ऑनलाइन ही यूजर आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने कहा कि विवि पिछले दो साल से इस नई सुविधा को शुरू करने का प्रयास कर रहा है, इसमें कुछ विद्यार्थियों का एबीसी में पंजीकरण भी हो चुका है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow