यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 10-12-2024
मंडी जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 847 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से कुल 3 लाख 27 हजार 783 राशन कार्डधारकों को खाद्यान्नों का आवंटन किया जा रहा है, जिससे जिला की 10 लाख 98 हजार 777 लोग लाभान्वित हो रहे हैं। यह जानकारी उपायुक्त अपूर्व देवगन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। अपूर्व देवगन ने बताया कि मंडी जिला में जुलाई, 2024 से अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत 1,65,197 क्विंटल आटा, 95,443 क्विंटल पीडीएस चावल, 43,667 क्विंटल दालें, 21,593 क्विंटल चीनी, 15,82,223 लीटर खाद्य तेल एवं 76,096 क्विंटल नमक राशन कार्डधारकों को वितरित किया गया।
उन्होंने बताया कि जिला के सभी राशन कार्डधारकों को फोर्टीफाइड पीडीएस चावल, आटा, खाद्य तेल व नमक जिसमें आयरन, फोलिक एसिड व बी-12 सम्मिलित हैं, का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आपदा संभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत दी जाने वाली आवश्यक खाद्य सामग्री का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया हैं, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में इन क्षेत्रों में खाद्यान्न की कमी न रहे। उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि के दौरान खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग मंडी द्वारा 2380 निरीक्षण के कार्य किये गये। जबकि विभिन्न उचित मूल्य की दुकानों, थोक गोदामों से कुल 1,23,205 रुपये का जुर्माना वसूला गया। फल व सब्जी विक्रेताओं द्वारा की गई अनियमितताओं तथा प्रतिबन्धित पॉलिथीन बैग जब्त कर 52405 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया।
उन्होंने बताया कि जुलाई से अक्टूबर, 2024 तक उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता के खाद्यान्न उपलब्ध हो सके, इसके लिए कुल 71 खाद्यान्नों के सैंपल लिए गये। जिनमें से 69 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, प्राप्त रिपोर्ट में से 67 सैंपल पास हुए हैं तथा शेष 2 की रिपोर्ट आना बाकी है। उपायुक्त ने ई-केवाईसी का कार्य शीघ्र पूरा करने के खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग को निर्देश दिए। बैठक में उचित मूल्य की दुकानों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी चर्चा की गयी तथा जो आवेदन पत्र सभी मापदंडों पर सही पाए गए, उन्हें स्वीकृति भी प्रदान की गयी।
बैठक में जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विजय सिंह हमलाल ने मंडी जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से दी जा रही खाद्य वस्तुओं का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम छेरिंग वांग, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 दिनेश ठाकुर, ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक, जिला पंचायत अधिकारी अंचित डोगरा, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय बदरेल सहित अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।