मंडी रैली में स्व वीरभद्र की अनदेखी से कुलदीप राठौर ने उठाए सवाल,कहा आयोजन समिति से हुई बड़ी चूक

कांग्रेस सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में रैली का आयोजन किया गया है जहाँ भारी भीड़ एकत्रित की गई। लेकिन तीन साल के इस जश्न में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनदेखी की गई

Dec 12, 2025 - 16:31
 0  2
मंडी रैली में स्व वीरभद्र की अनदेखी से कुलदीप राठौर ने उठाए सवाल,कहा आयोजन समिति से हुई बड़ी चूक

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    12-12-2025

कांग्रेस सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में रैली का आयोजन किया गया है जहाँ भारी भीड़ एकत्रित की गई। लेकिन तीन साल के इस जश्न में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का अनदेखी की गई। रैली स्थल में लगे पोस्टर में वीरभद्र सिंह की फ़ोटो कही नजर नही आई और न ही नेताओ ने भाषण में वीरभद्र सिंह का जिक्र किया। 

वीरभद्र की अनदेखी पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने सवाल खड़े किए और इसे आयोजको की बड़ी चूक करार दिया साथ ही माफी मांगने की सलाह दी है।

कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के तीन साल के कार्यकाल पूरा होने पर  मंडी जिला में बड़ी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें काफी तादात में लोग पहुचे। जिस तरह से रैली स्थल में वीरभद्र सिंह की फ़ोटो न लगने की बात है ये आयोजन समिति की बड़ी चूक है। समिति को देखना चाहिए था।  वीरभद्र सिंह का हिमाचल के विकास में बहुत बड़ा योगदान रहा है।

उन्होंने कहा कि  भाजपा को जिन बड़े पूंजीपतियों ने फंड दिया है ये फंड काम के बदले दिया है कई कंपनी ऐसी थी जिन पर ईडी और सीबीआई की नजर थी उसकी वजह से क्या ये फंड दिया है देश की जनता यह जानना चाहती है भारतीय जनता पार्टी के पास हजारों करोड़ के फंड आ रहे हैं और यह पूरे देश में अपने आलीशान कार्यालय बना रहे हैं वह जांच का विषय है। 

हिमाचल में कार्यालय भाजपा का  दीपकमल कार्यालय है। अब एक दूसरा कार्यालय बना रहे हैं तो इसकी क्या जरूरत है ।यह जनता का पैसा है । कांग्रेस पार्टी के खाते सील किए जा रहे हैं और भाजपा के पास इतने ज्यादा पैसे आ रहे हैं लोकतंत्र में सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस  मांग करते हैं इन बैंक खातों की जांच होनी चाहिए ताकि पता लग सके कि  इतना पैसा कहा से आया है।

कुलदीप राठौर ने जयराम ठाकुर पर भी पलटवार किया और कहा कि जय राम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष  है ओर  उनके हर टिप्पणी का  जवाब देना जरूरी नहीं है भाजपा हताशा में है उनका हिमाचल में मिशन लॉट्स फेल हुआ ओर अब फिर से कांग्रेस के किले में सेंध लगाने की कोशिश करें रहे हैं जो कि वह सफल होने वाले नहीं है नेता प्रतिपक्ष इस तरह के बयान देकर  कार्यकर्ताओं को उत्साहित करना चाहते हैं प्रदेश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow