यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 09-08-2025
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) ने महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है, वहीं एक निजी बस ऑपरेटर भी इस पुनीत कार्य में आगे आया है। पांवटा साहिब बस यूनियन के प्रधान बलविंदर सिंह ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को अपनी दोनों बसों में निशुल्क सफर की सुविधा दी है। बलविंदर सिंह की दो बसें "श्री पांवटा साहिब हाईवेज के नाम से चलती हैं। दोनों बस शिमला से पांवटा साहिब रूट पर संचालित होती है।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं को इन बसों में निशुल्क यात्रा की सुविधा दी गई। बलविंदर सिंह ने बताया कि यह पहल महिलाओं को अपने भाइयों के पास आसानी से पहुंचने और त्योहार को खुशी-खुशी मनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि यह छोटा-सा प्रयास भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और भी मजबूत बनाने की दिशा में एक सामाजिक योगदान है। उन्होंने बताया कि आज से करीब 8 साल पहले उनके चालक सुरेश ठाकुर और परिचालक सचिन कपूर ने सरकारी बसों में फ्री सेवा को देखते हुए अपनी बस में भी इस सुविधा को जारी करने का ऐलान किया था .
उन्होंने इस फैसले को आगे भी जारी रखने की बात कही। रक्षाबंधन के इस पर्व को लेकर बाजारों में भी रौनक देखी गई। महिलाएं दूर-दराज के क्षेत्रों से अपने घर पहुंचने के लिए सफर कर रही हैं, ताकि वे अपने भाइयों को राखी बांध सकें। ऐसे में निजी बस ऑपरेटर द्वारा दी गई यह मुफ्त सेवा आमजन के लिए बड़ी राहत साबित हुई। स्थानीय लोगों ने बलविंदर सिंह के इस फैसले का स्वागत किया और इसे समाज में एक सकारात्मक उदाहरण बताया।