शिमला के रामपुर उपमंडल में कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में चालक की मौके पर ही मौत

प्रदेश में स्कड हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में भद्राश से रोहड़ू की ओर जा रही एक कार शुक्रवार देर शाम खनाश धार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत

Nov 15, 2025 - 15:25
 0  5
शिमला के रामपुर उपमंडल में कार दुर्घटनाग्रस्त,हादसे में चालक की मौके पर ही मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-11-2025

प्रदेश में स्कड हादसे लगातार सामने आ रहे है। वहीं जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में भद्राश से रोहड़ू की ओर जा रही एक कार शुक्रवार देर शाम खनाश धार के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऑल्टो K10 (HP 27A-3990) को चला रहे कामा दोरजे पुत्र  छतर सिंह, निवासी गांव व डाकघर नाको, तहसील पुह, जिला किन्नौर, अपने साथी तैनजिन के साथ भद्राश से रोहड़ू रोड़ की ओर जा रहे थे।

दोनों खनाश धार के समीप स्थित ‘लवर पॉइंट’ पहुंचने वाले थे, अचानक कामा दोरजे कार पर से नियंत्रण खो बैठे। नियंत्रण बिगड़ते ही कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 60 से 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।

गाड़ी गिरते ही जोरदार आवाज हुई और आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि हादसा कार चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाने के कारण हुआ। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow