सरकार ने लटकाया हाटी मुद्दा , अभी तक 21 हजार युवाओं को हुआ नुकसान : केंद्रीय हाटी समिति

रविवार को जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के सतौन पंचायत में हाटी समिति सतौन क्षेत्र की बैठक केंद्रीय हाटी समिति महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुई, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि हाटी समुदाय के एसटी मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है तथा हाटी समिति ने अपना पक्ष मजबूती से रखा है

Dec 29, 2024 - 21:28
 0  48
सरकार ने लटकाया हाटी मुद्दा , अभी तक 21 हजार युवाओं को हुआ नुकसान : केंद्रीय हाटी समिति


यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  29-12-2024

रविवार को जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के सतौन पंचायत में हाटी समिति सतौन क्षेत्र की बैठक केंद्रीय हाटी समिति महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री की अध्यक्षता में हुई, बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय हाटी समिति के महासचिव कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि हाटी समुदाय के एसटी मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है तथा हाटी समिति ने अपना पक्ष मजबूती से रखा है। 

उन्होंने कहा कि हाटी समुदाय के एसटी मामला लंबित होने से हाटी समुदाय के 21 हजार युवाओं को इसका नुकसान हुआ है क्योंकि उनकी उम्र अधिक हो रही है। कुंदन सिंह शास्त्री ने कहा कि विरोधी पक्ष ने हमारे खिलाफ हाईकोर्ट में केस दायर किया है लेकिन हाईकोर्ट में सरकार ने सही समय तक जवाब दायर नहीं किया तथा राज्य सरकार ने अदालत को बिना सूचित किए हाटी समुदाय के एसटी कानून को लागू किया , जिस कारण अदालत ने स्टे लगाया है। 

लेकिन हाटी समिति ने कागजातों को इकट्ठा कर अदालत में पेश केस मजबूत किया है। इस मौके पर अधिवक्ता ओ.पी. चौहान, अतर सिंह नेगी, अधिवक्ता रण सिंह चौहान, पंचायत प्रधान कहान सिंह कंवर, बी.डी.सी. उपाध्यक्ष सुनील ठाकुर, रामभज चौहान, लायक राम शास्त्री, रजनीश चौहान, बस्ती राम कंवर, रामभज शर्मा, खजान सिंह नेगी, मित्र सिंह कंवर, प्रेम चौहान, नरेश चौहान, इंद्र राणा, अधिवक्ता दिनेश चौहान, कुलदीप शर्मा, मदन तोमर, दया राम शर्मा, संजय नेगी, प्रदीप कंवर, गोपाल कंवर, अतर सिंह कंवर , विजय कंवर, जगत तोमर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow