सुक्खू सरकार में करिश्मा , सिरमौर के कांग्रेस नेता ने मोटरसाइकिल पर ढोई कई टन रेत - बजरी : भाजपा
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक बलबीर वर्मा ने कहा कि सुक्खू सरकार में करिश्में, मोटर साइकिल पर ढोई गई टनों एक हिसाब से रेता बजरी। कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की चैंपियन है और स्कूटर पर सेब, चमत्कारी खच्चर पर टनों की रोड़ी रेत , स्कूटर मोटरसाइकिल पर पानी, मोटरसाइक से जेसीबी का काम लेना इनका ट्रेंड है। वर्मा ने सिरमौर के एक कांग्रेस नेता रामपुर भारापुर पंचायत कि भ्रष्टाचार का खुलासा करते हुए कहा कि आरटीआई के माध्यम से प्राप्त सबूतों के आधार पर हम सीधा-सीधा आरोप लगाना चाहते

कुल मिलाकर यह सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का दिया गया संरक्षण के माध्यम से भ्रष्टाचार है, और अगर इस कृत्य की एक हाई लेवल इंक्वारी हो तो यह करोड़ का भ्रष्टाचार निकलकर आएगा। हम सरकार से मांग करते हैं कि इस भ्रष्टाचार के मामले के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया जाए जिसमें एक उच्चतम अधिकारी और न्यायाधीश सदस्य हो। मामला बड़ा है तो बड़ी इंक्वायरी होनी चाहिए।
What's Your Reaction?






