यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 03-05-2025
हिमाचल के 10 जिलों में रविवार को नीट परीक्षा का आयोजन होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी) की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5.20 बजे के बीच होगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश 11 बजे से शुरू होगा जो कि 1.30 बजे तक चलेगा। परीक्षार्थी अपने साथ ओरिजिनल आईडी जैसे आधार कार्ड , गवर्नमेंट अनुमोदित वैलिड आइडेंटिटी प्रूफ पैन कार्ड , ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी , रजिस्ट्रेशन कार्ड , पासपोर्ट , परीक्षार्थी की फोटो लगा ओरिजिनल स्कूल आइडेंटिटी कार्ड साथ ला सकते हैं।
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए शनिवार को देशभर के सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। यह परीक्षा देशभर के 500 से अधिक शहरों में 5,453 केंद्रों पर आयोजित होगी, जिसमें 22.7 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। हिमाचल में बिलासपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, सोलन, ऊना, हमीरपुर और शिमला में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शिमला शहर में करीब एक दर्जन परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा संचालित होगी।
परीक्षा के माध्यम से कई कोर्स के लिए देशभर के मेडिकल , डेंटल , आयुष , वेटरनरी व चयनित नर्सिंग कॉलेजों में करीब 2.10 लाख सीटों पर एडमिशन ली जाएगी। एनटीए ने इसके लिए खासतौर पर गाइडलाइन जारी की है और इस बार इस परीक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए गए हैं।