यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 03-05-2025
हिमाचल प्रदेश पुलिस की क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम रैंकिंग में जिला सिरमौर ने पहला स्थान प्राप्त किया है। पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक जहां सीसीटीएनएस में जिला सिरमौर ने प्रथम स्थान हासिल किया है , वही लाहौल स्पीति और नूरपुर पुलिस जिले दूसरे स्थान पर रहे हैं , जबकि बिलासपुर को तीसरा रैंक मिला है। जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे शिक्षित जिला कहे जाने वाले हमीरपुर प्रदेश भर में 14 वे स्थान पर रहा है , जबकि देहरा को 13 वां और कांगड़ा को 12 स्थान मिला है। हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा जिला वार जारी रैंकिंग में जिला सिरमौर प्रदेश का सिरमौर बना है।
सीसीटीएनएस अपराध और आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम एक राष्ट्रीय परियोजना है , जिसे भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में शुरू किया गया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य पूरे देश में पुलिस सिस्टम के लिए एक एकीकृत प्रणाली विकसित करना है , जिससे सभी स्तरों पर पुलिस की दक्षता और प्रभावशीलता में सुधार हो सके। यह योजना पुलिस स्टेशन स्तर पर पुलिस कार्यों को स्वचालित करने और विभिन्न पुलिस अधिकारियों के बीच जानकारी साझा करने का एक मंच है।
जिला पुलिस अधीक्षक सिरमौर एनएस नेगी ने बताया कि जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक सीसीटीएनएस में जिला सिरमौर ने पहला स्थान हासिल किया है जो जिला के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम का यह एक नेशनल प्रोजेक्ट है , जिसे भारत सरकार ने वर्ष 2009 में लॉन्च किया था। उन्होंने कहा कि सीसीटीएनएस रैंकिंग में सभी पुलिस थानों को तीन कैटेगरी में विभाजित किया गया था जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला सिरमौर के पुलिस थाना पांवटा साहिब , श्री रेणुका जी , माजरा , शिलाई और महिला पुलिस थाना नाहन ने अपनी कैटेगरी में टॉप फाइव रैंकिंग हासिल की है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश पर में टॉप फाइव रैंकिंग करना जिला सिरमौर के लिए एक अच्छा संदेश है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीसीटीएनएस रैंकिंग में सिरमौर को यह उपलब्धि पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों की कड़ी मेहनत और उनकी लगन का नतीजा है। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस रैंकिंग में जिला को प्रथम स्थान मिलने पर सभी पुलिस कर्मचारी और अधिकारियों को बधाई दी है।