गुरुद्वारा पांवटा साहिब से शुरू हुआ सफरे दशमेश , पंथ प्रसिद्ध बाहरी राज्यों से पहुंचे रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को किया निहाल

गुरु की नगरी पांवटा साहिब से सफ़रे दशमेश कार्यक्रम का आगाज हो गया हैं । यहां आयोजित सफ़रे दशमेश कार्यक्रम के तहत गुरुद्वारा परिसर में विभिन्न धार्मिक कीर्तन समागमों समेत नगर कीर्तन आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें भाग लेने हिमाचल समेत साथ लगते हरियाणा पंजाब उत्तराखंड दिल्ली से भी भारी संख्या में सिख सांगते पहुंच रही हैं

Dec 7, 2025 - 19:43
Dec 7, 2025 - 20:01
 0  5
गुरुद्वारा पांवटा साहिब से शुरू हुआ सफरे दशमेश , पंथ प्रसिद्ध बाहरी राज्यों से पहुंचे रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को किया निहाल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-12-2025
गुरु की नगरी पांवटा साहिब से सफ़रे दशमेश कार्यक्रम का आगाज हो गया हैं । यहां आयोजित सफ़रे दशमेश कार्यक्रम के तहत गुरुद्वारा परिसर में विभिन्न धार्मिक कीर्तन समागमों समेत नगर कीर्तन आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें भाग लेने हिमाचल समेत साथ लगते हरियाणा पंजाब उत्तराखंड दिल्ली से भी भारी संख्या में सिख सांगते पहुंच रही हैं। 
मीडिया से रूबरू हुए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के कार्यकारी प्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि सफरे दशमेश कार्यक्रम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के पांवटा साहिब से आनंदपुर साहिब वापस लौटने का कार्यक्रम है। जब गुरु गोबिन्द सिंह महाराज पांवटा साहिब से आनंदपुर साहिब लौटे थे तो उस दौरान वापिस लौटते समय जहां जहां उन्होंने पड़ाव किए वहां वहां यह समागम आयोजित किए जाएंगे, जिसकी शुरुआत पांवटा साहिब से हुई हैं।  
उन्होंने बताया कि हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में गुरुद्वारा पांवटा साहिब परिसर में विशेष गुरमत समागमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें पंथ प्रसिद्ध रागी जत्थे पहुंचकर कीर्तन व कथा विचार कर संगत को निहाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पहुंच रही भारी संख्या में सिख संगतो के लिए रहने खाने पीने समेत सभी प्रबंध किए गए है।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow