प्रदेश सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक ने स्कूली बच्चों को बैंक से ऋण व उसके लाभ के बारे में दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक शुभम पुंडीर एवम बैंक के स्टाफ सहयोगी सुरेश कुमार व पाठशालाओ के स्टाफ सहित पाठशाला के प्रधानाचार्य और बच्चों को स्कूल परिसर में एकत्रित होकर बैंक से ऋण एवम मिलने वाले लाभ के बारे में उचित जानकारी प्रदान की

लाल सिंह -हरिपुरधार 18-10-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दियूडीं खडांह उपमंडल संगडाह के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक शुभम पुंडीर एवम बैंक के स्टाफ सहयोगी सुरेश कुमार व पाठशालाओ के स्टाफ सहित पाठशाला के प्रधानाचार्य और बच्चों को स्कूल परिसर में एकत्रित होकर बैंक से ऋण एवम मिलने वाले लाभ के बारे में उचित जानकारी प्रदान की।
शुभम पुंडीर ने बैंक से ऋण के सी सी पी एम जी वा ई एल ए एस आदि स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ व ईनशोरेंस के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान बैंक के सहयोगी सुरेश कुमार ने आमजनमानस को सुझाव पेश किए की कोई भी ओ टी पी शेयर न करें कयोंकि वह ओ टी पी फ्राड भी हो सकता हें।
इस दौरान बैंक प्रबंधक शुभम पुंडीर ने विभिन्न प्रकार की योजनाओ के संदर्भ में उचित बचत योजनाओ के बारे मे अवगत करवाया और पाठशाला के प्रधानाचार्य ने अंत में सबका धन्यवादम किया इस पाठशाला परिसर मे लगभग पच्चास बच्चो ने भाग लेकर जानकारी हांसिल की।
What's Your Reaction?






