भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, विधायक सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ

सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के ग्राम नारिवाला में आज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने किया। उन्होंने स्वयं भी सभी स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि भाजयुमो द्वारा समय–समय पर किए जाने वाले ऐसे जनहित कार्य स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं

Dec 7, 2025 - 19:41
 0  7
भाजपा युवा मोर्चा ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, विधायक सुखराम चौधरी ने किया शुभारंभ

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  07-12-2025
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के ग्राम नारिवाला में आज भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ भाजपा विधायक सुखराम चौधरी ने किया। उन्होंने स्वयं भी सभी स्वास्थ्य परीक्षण करवा कर समाज में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि भाजयुमो द्वारा समय–समय पर किए जाने वाले ऐसे जनहित कार्य स्वस्थ समाज निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। 
सुख राम चौधरी ने युवा मोर्चा की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने ऐसी पहल को निरंतर जारी रखने का आग्रह किया और युवाओं के इस जोश एवं सेवा भावना को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया। इस दौरान भारी संख्या में यहां क्षेत्र के ग्रामीणों ने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाया। मीडिया से बात करते हुए भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष संयम गुप्ता ने बताया कि भाजपा के सेवा ही संकल्प लक्ष्य के साथ भाजपा युवा मोर्चा लोगों की सेवा करने के लिए कार्य कर रहा है। 
इसी कड़ी में आज ग्राम नारीवाला में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें चिकित्सकों द्वारा जहां लोगों को निशुल्क परामर्श दिया गया तो वहीं इस दौरान हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल, कैल्शियम, यूरिक एसिड जैसे महंगे स्वास्थ्य टेस्ट निशुल्क किए गए हैं।  उन्होंने बताया कि अब तक 100 से अधिक लोग  निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठा चुके है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow