यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 09-05-2025
ऐतिहासिक शहर नाहन के काली स्थान मंदिर में आज शहर की विभिन्न संस्थाओं द्वारा भारतीय सेनाओं की सुरक्षा और सफलता के लिए विशेष महायज्ञ का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचे ।हवन यज्ञ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी मौजूद रहे।
मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि शहर की लोगों ने निर्णय ने लिया कि जिस तरीके से भारत की सेवा जिस जोश के साथ भारत की रक्षा के लिए और आतंकवाद के खतरे के लिए मैदान-ए-जंग उतरी है। ऐसे में उनके कुशलता और विजयश्री के लिए विशेष प्रार्थना होनी चाहिए जिसके बाद पवित्र काली स्थान मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया।
भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिया है और आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि विशेष पूजा अर्चना के जरिए यह कामना की जा रही है कि देवी देवताओं का आशीर्वाद भारतीय सेना के जवानों पर बना रहे ताकि इसी मुस्तेदी और जोश के साथ हमारी सेनाएं सीमा पर डटकर आतंकवाद का मुकाबला करें और विजयश्री को प्राप्त करें।