पच्छाद में आसमानी बिजली गिरने से महिला घायल , दो बैलों की मौके पर ही मौत
पच्छाद उप मंडल की टिकरी कुठाड़ पंचायत के खड़ोह की धार गांव में मंगलवार सायं उस समय अफरा-तफरी मच गई , जब अचानक आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना में एक महिला आंशिक रूप से घायल हो गई , जबकि बैलों की एक जोड़ी भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे दो देसी बैलों की मौत हो गई
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 27-01-2026
पच्छाद उप मंडल की टिकरी कुठाड़ पंचायत के खड़ोह की धार गांव में मंगलवार सायं उस समय अफरा-तफरी मच गई , जब अचानक आसमानी बिजली गिर गई। इस घटना में एक महिला आंशिक रूप से घायल हो गई , जबकि बैलों की एक जोड़ी भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे दो देसी बैलों की मौत हो गई।
What's Your Reaction?


