अति दुर्गम बड़ा भंगाल को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए IIT मंडी की तकनीकी मदद लेगा लोक निर्माण विभाग  

प्रदेश के अति दुर्गम बड़ा भंगाल को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग आईआईटी मंडी की तकनीकी मदद लेगा। राज्य के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस दिशा में कारवाई आरंभ

May 17, 2025 - 12:58
 0  6
अति दुर्गम बड़ा भंगाल को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए IIT मंडी की तकनीकी मदद लेगा लोक निर्माण विभाग  

यंगवार्ता न्यूज़ - भरमौर     17-05-2025

प्रदेश के अति दुर्गम बड़ा भंगाल को सडक़ सुविधा से जोडऩे के लिए लोक निर्माण विभाग आईआईटी मंडी की तकनीकी मदद लेगा। राज्य के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर के आदेशों के बाद लोक निर्माण विभाग ने इस दिशा में कारवाई आरंभ कर दी है। 

पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता की अगवाई में अधिकारियों की एक टीम ने हाल ही में निर्माणाधीन सडक़ की साइट का दौरा किया है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत निर्माणाधीन 21 किलोमीटर से अधिक लंबी इस बहुप्रतीक्षित सडक़ के निर्माण को अंजाम तक पहुंचाने के लिए सरकार गंभीर है और अब आईआईटी मंडी की भी इसके लिए तकनीकी मदद लेने का फैसला लिया गया है। 

खबर की पुष्टि भरमौर स्थित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता संजय शर्मा ने की है। प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत भरमौर उपमंडल की होली घाटी के राजगुंदा से बड़ा भंगाल तक 21.400 किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। 

अभी तक लोक निर्माण विभाग ने करीब छह किलोमीटर सडक़ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें गरगू नाले पर एक वैली ब्रिल भी पीडब्ल्यूडी ने बनाया है। जून 2020 में पीडब्ल्यूडी ने इस सडक़ का निर्माण कार्य आरंभ किया था। इस निर्माण पर 42.75 करोड़ रुपए की राशि खर्च होनी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow