शहर से सटे चकलू क्षेत्र में शिकार करते वक्त एक युवक की गोली लगने से मौत

शहर से सटे चकलू क्षेत्र में शिकार करते वक्त एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दलीप उर्फ दीपू वासी गांव तीसा तहसील चुराह जिला चंबा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया

Sep 29, 2025 - 13:38
 0  15
शहर से सटे चकलू क्षेत्र में शिकार करते वक्त एक युवक की गोली लगने से मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    29-09-2025

शहर से सटे चकलू क्षेत्र में शिकार करते वक्त एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दलीप उर्फ दीपू वासी गांव तीसा तहसील चुराह जिला चंबा के तौर पर की गई है। पुलिस ने शव का मेडिकल कालेज चंबा में पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। 

पुलिस ने आरंभिक जांच में इस संदर्भ में मृतक के चार दोस्तों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आम्र्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया है। आरएफएसएल की टीम ने रविवार दोपहर बाद घटनास्थल का दौरा कर साक्ष्य भी जुटा लिए हैं। 

तीसा-एक पंचायत के पांच लोग दलीप, रूप सिंह, हैप्पी, सुशील व लवली कार में सवार होकर शिकार खेलने के लिए बंदूक लेकर कोटी से होकर चकलू की ओर गए थे। इसी दौरान दलीप की बंदूक से गोली चलकर उसकी टांग में लग गई। इस पर तुरंत चारों दोस्तों ने दलीप को घायलावस्था में कार में उपचार के लिए सिविल अस्पताल तीसा पहुंचाया। 

जहां मौजूद चिकित्सक ने दलीप को मृत घोषित करार दे दिया।अस्पताल प्रबंधन की ओर से तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की आरंभिक जांच में दलीप की मौत चारों सहयोगियों की लापरवाही से होना आंका गया है। 

आरोपियों के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा हितेष लखनपाल ने घटना की पुष्टि की है। मामले  में चार सहयोगियों को नामजद किया गया है। नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow