सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में पहली बार खेलकूद और युवा गतिविधियों का आयोजन
अपनी स्थापना के तीन वर्षों के बाद सरदार पटेल यूनिवर्सिटी पहली बार खेलकूद और युवा गतिविधियों का आयोजन कर रही है। बीती 25 सितंबर से यह आयोजन शुरू हो चुका है और यह आने वाली 20 नवंबर तक जारी रहेगा

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 29-09-2025
अपनी स्थापना के तीन वर्षों के बाद सरदार पटेल यूनिवर्सिटी पहली बार खेलकूद और युवा गतिविधियों का आयोजन कर रही है। बीती 25 सितंबर से यह आयोजन शुरू हो चुका है और यह आने वाली 20 नवंबर तक जारी रहेगा।
इससे पहले हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी द्वारा ही वार्षिक इंटर-कॉलेज खेलों का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार SPU ने इसे अपने स्तर पर आयोजित करने का निर्णय लिया है। यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर ललित अवस्थी ने बताया कि जारी किए गए खेल कैलेंडर का उद्देश्य प्रदेश भर के सरकारी और निजी महाविद्यालयों के छात्रों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करना है।
इस सत्र में एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल सहित कुल 21 खेल प्रतियोगिताएं शामिल की गई हैं। यूनिवर्सिटी के अधीन आने वाले कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं में इन प्रतियोगिताओं को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। खिलाड़ी कशिश शर्मा और समीर चौहान ने कहा कि SPU पहली बार अपने स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है।
इससे पहले यह आयोजन हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी के तहत होता था। इस बार इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिताओं में दोनों विश्वविद्यालयों को अलग से भाग लेने का मौका मिलेगा, जिससे अधिक खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढ़ पाएंगे।
खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ यूनिवर्सिटी ने सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी अलग कैलेंडर जारी किया है। इन गतिविधियों को चार समूहों में बांटा गया है, जो अक्टूबर और नवंबर के बीच विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित होंगी।
ग्रुप दो की प्रतियोगिताएं 29 से 31 अक्टूबर को गायत्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन में होंगी, जबकि ग्रुप एक और ग्रुप तीन की प्रतियोगिताएं 13 से 15 नवंबर को जीसी कुल्लू में आयोजित की जाएंगी। ग्रुप चार की प्रतियोगिताएं 20 से 22 नवंबर को सीधे SPU मंडी में आयोजित होंगी।
What's Your Reaction?






