पिकअप व कार में जोरदार टक्कर, हादसे में एक की मौत, एक घायल
जनपद में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां पिकअप वाहन व कार की जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहन लगभग 50 फीट गहरे नाले में जा गिरे। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-05-2025
जनपद में शनिवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। जहां पिकअप वाहन व कार की जोरदार भिड़ंत में दोनों वाहन लगभग 50 फीट गहरे नाले में जा गिरे। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शनिवार शाम शुभम अपनी कार लेकर तीसा की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक पिकअप वाहन कल्हेल मोड़ पर पहुंची, और अचानक दोनों वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरे।
घटना स्थल के पास स्थित टैक्सी स्टैंड में मौजूद स्थानीय टैक्सी चालकों ने जब यह दृश्य देखा तो वे तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े और स्थिति को संभालने की कोशिश की।
मृतक पिकअप चालक की पहचान मनोज कुमार (32) के रूप में हुई जोकि ग्राम पंचायत कल्हेल के गांव कैला का निवासी था। वहीं, कार चालक शुभम, जो गांव ब्रंगाल, तहसील सलूणी से ताल्लुक रखता है, गंभीर रूप से घायल हुआ है।
उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और मोड़ पर वाहन का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई।
What's Your Reaction?






