किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड होने से किन्नौर प्रशासन ने स्थगित की यात्रा
यात्रा समाप्त होने से ठीक एक दिन पूर्व किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड होने से किन्नौर प्रशासन द्वारा रविवार को यात्रा को स्थगित
यंगवार्ता न्यूज़ - किन्नौर 26-08-2024
यात्रा समाप्त होने से ठीक एक दिन पूर्व किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर लैंड स्लाइड होने से किन्नौर प्रशासन द्वारा रविवार को यात्रा को स्थगित कर दिया गया। बताया जाता है कि पिछले यानिवार को गुफा के समीप लैंड स्लाइड होने से एक यात्री को गंभीर चोट आई। रेस्क्यू टीम द्वारा चोटिल युवक को घटना स्थल से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया।
रेस्क्यू टीम अब भी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन में लगी है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके। बता दें कि रविवार को मौसम साफ होने के बावजूद प्रशासन द्वारा सुरक्षा कारणों से किन्नर कैलाश यात्रा को कुछ समय के लिए रोका गया है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में तीर्थयात्री गणेश पार्क सहित मेलिखटा नामक स्थान पर रुके हुए हैं।
उधर एसडीएम कल्पा एवं जिला पर्यटन अधिकारी डा. शशांक गुप्ता ने बताया कि किन्नर कैलाश मार्ग पर लैंड स्लाइड की वजह से एक व्यक्ति को चोट लगी है। सुरक्षा कारणों से यात्रा की स्थगित किया गया है। यदि घटना स्थल पर भू-स्खलन थम जाता है, तो सोमवार को फिर से यात्रा आरंभ कर दी जाएगी।
What's Your Reaction?