डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में वड्र्र एथलीट दिवस के अवसर पर रेस प्रतियोगिता का आयोजन

वड्र्र एथलीट  दिवस के अवसर पर रेस  प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता  में कक्षा पहली  से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया

May 8, 2025 - 15:14
 0  6
डीएवीएन पब्लिक स्कूल ददाहू में वड्र्र एथलीट दिवस के अवसर पर रेस प्रतियोगिता का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - ददाहू    08-05-2025

वड्र्र एथलीट  दिवस के अवसर पर रेस  प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता  में कक्षा पहली  से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा पहली से दूसारी कक्षा तक के विद्यार्थियों का प्री- प्राइमरी गु्रप कक्षा तीसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों का प्राइमरीग्रुप, कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का जूनियर और कक्षा नौवीं से दसवी तक के विद्यार्थियों का सीनियर ग्रुप बनाया गया था। 

सभी समूहों में 50 मीटर, 100 मीटर रेस में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस रेस प्रतियोगिता में प्ररी-प्राइमरी छात्रा ग्रुप में 50 मीटर में अन्वी ठाकुर ने पहला  अन्वी षर्मा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया , तीसरे स्थान पर अद्विका रही । इसी वर्ग में 100 मीटर रेस में भी अन्वी ठाकुर ने पहला  अन्वी षर्मा ने दूसरा और अद्विका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार इस रेस प्रतियोगिता में प्ररी-प्राइमरी छात्र ग्रुप में 50 मीटर में वैदिक और रियांस ने प्रथम और देवांस ने   द्वितीय स्थान  प्राप्त किया। 100 मीटर में वर्ग में भी वैदिक और रियांस ने प्रथम और देवांस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

प्रतियोगिता में प्राइमरी छात्रा ग्रुप में 50 मीटर में पायल ने पहला  प्राची और कृतिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 100 मीटर रेस में भी पायल  ने पहला  प्रियल ने दूसरा , प्राची और कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
 
प्रतियोगिता में जूनियर छात्रा ग्रुप में 50 मीटर में दीपिका नेे पहला अनिषा ने दूसरा स्थान और वैभवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 100 मीटर रेस में भी दीपिका ने पहला अनिषा  ने दूसरा और वैभवी  और गुनगुन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार इस रेस प्रतियोगिता में जूनियर  छात्र ग्रुप में 50 मीटर में हर्षित षर्मा ने प्रथम युग्म ने  द्वितीय स्थान और तेजस और काव्यांष ने तीसरा स्थान  प्राप्त किया। 

100 मीटर में वर्ग में भी हर्षित शर्मा ने प्रथम, युग्म ने दूसरा स्थान और तेजस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस रेस प्रतियोगिता में सीनियर छात्रा ग्रुप में 50 मीटर में दिव्यांषी नेे पहला सुहानी और नीतिका ने दूसरा स्थान और ज्योत्सना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसी वर्ग में 100 मीटर रेस में भी दिव्यांषी ने पहला सुहानी  ने दूसरा  और नीतिका  ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

इसी प्रकार इस रेस प्रतियोगिता में सीनियर छात्र ग्रुप में 50 मीटर में विशाल शर्मा ने प्रथम, कार्तिक ठाकुर ने द्वितीय स्थान और हर्षित ने तीसरा स्थान  प्राप्त किया। 100 मीटर में वर्ग में भी विशाल शर्मा  ने प्रथम, दीक्षांत ने दूसरा स्थान और कार्तिक ठाकुर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री धनेन्द्र गोयल, विद्यालय का समस्त स्टाॅफ, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद थे । 
                                     

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow