दर्दनाक : सड़क बहाली में जुटी एलएनटी मशीन पर चट्टानें गिरने से चालक की मौत
सड़क बहाली के काम में जुटी एलएनटी पर ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। हादसे में एलएनटी ऑपरेटर की मौत हो गई है।
यंगवार्ता न्यूज़ - निगुलसरी 04-03-2024
प्रदेश में बीते दो दिनों में भारी बारिश बर्फबारी से लोगो के लिए दुश्वारियां बढ़ गई है। वहीं जिला किन्नौर के निगुलसरी में बड़ा हदासा पेश आया है। यहां सड़क बहाली के काम में जुटी एलएनटी पर ऊपर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। हादसे में एलएनटी ऑपरेटर की मौत हो गई है।
मृतक की पहचान मदन (27) पुत्र कृष्ण लाल निवासी कुल्लू के तौर पर हुई है। बता दें की निगुसरी में भारी बारिश के बाद पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टानें गिरने से सड़क मार्ग बंद हो गया था।
सोमवार को मौसम साफ होते ही एलएनटी मशीन के द्वारा बंद मार्ग की बहाली का काम किया जा रहा था। इसी दौरान ऊपर पहाड़ी से भारी भरकम चट्टान एलएनटी मशीन पर आ गिरी। हादसे में एनएनटी ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई।
What's Your Reaction?