दारचा-शिंकुला पास में फटा बादल , दो पुल क्षतिग्रस्त कई सड़कें बंद , पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। समेज , बागीपुल , राजबन , चंबा व सगनम गांव के बाद अब दारचा के पास बादल फटने से तबाही हुई है। लाहौल-स्पीति के दारचा-शिंकुला मार्ग पर दारचा से लगभग 16 किमी दूर बादल फटने से पुराने व नए दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है
यंगवार्ता न्यूज़ - केलांग 03-08-2024
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में बारिश का कहर लगातार जारी है। समेज , बागीपुल , राजबन , चंबा व सगनम गांव के बाद अब दारचा के पास बादल फटने से तबाही हुई है। लाहौल-स्पीति के दारचा-शिंकुला मार्ग पर दारचा से लगभग 16 किमी दूर बादल फटने से पुराने व नए दोनों पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। फिलहाल शिंकुला दर्रा होकर दारचा से जांस्कर सड़क यातायात के लिए बंद है। सीमा सड़क संगठन मार्ग को बहाल करने में जुटा है। लेकिन नुकसान अधिक होने से करीब 2-3 दिन का समय लग सकता है।
What's Your Reaction?