पंचायत चुनावों हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण संबंधी अधिसूचना जारी

राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शिमला अनुपम कश्यप ने पंचायत चुनावों हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण संबंधी अधिसूचना जारी

Oct 6, 2025 - 13:27
 0  8
पंचायत चुनावों हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण संबंधी अधिसूचना जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    06-10-2025

राज्य निर्वाचन आयोग, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) शिमला अनुपम कश्यप ने पंचायत चुनावों हेतु मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण संबंधी अधिसूचना जारी की है।

अधिसूचना के अनुसार ग्राम पंचायतों के लिए उपमंडलाधिकारी (नागरिक) डोडरा क्वार को पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि जिले के अन्य क्षेत्रों के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी पुनरीक्षण प्राधिकारी होंगे। ये अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूचियों से संबंधित दावे और आपत्तियों का निपटारा करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रारंभिक मतदाता सूचियाँ 6 अक्टूबर, 2025 को प्रकाशित की जाएंगी। दावे और आपत्तियां 8 अक्टूबर से 17 अक्टूबर, 2025 तक प्रस्तुत की जा सकेंगी। पुनरीक्षण प्राधिकारी द्वारा दावे और आपत्तियों का निपटारा 27 अक्टूबर, 2025 तक किया जाएगा। 

अपीलीय प्राधिकारी के समक्ष अपील 3 नवम्बर, 2025 तक दाखिल की जा सकेगी, जबकि इन अपीलों पर निर्णय 10 नवम्बर, 2025 तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूचियों का प्रकाशन 13 नवम्बर, 2025 या उससे पहले किया जाएगा।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow