बद्दी में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

बद्दी में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारोपियों में दो आरोपी नाबालिग है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही

Aug 28, 2024 - 11:45
 0  45
बद्दी में युवक की पीट-पीटकर हत्या मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

यंगवार्ता न्यूज़ - बद्दी    28-08-2024

बद्दी में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस के हत्थे चढ़े हत्यारोपियों में दो आरोपी नाबालिग है। पुलिस इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है । इसके लिए सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है। 

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी और पीडि़त दोनों गुट मादक पदार्र्थाें व सट्टे के धंधे में संल्पित है और इनके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज है। रविवार को दोनों नशा सौदागरों की गैंग के बीच गांजे की खरीद फरोख्त के दौरान पैसों के लेन-देन को लेकर खूनी झड़प हो गई, जिसमें एक युवक राहुल की बेरहमी से पीटाई किए जाने के बाद मौत हो गई।

आरोपियों में से तीन को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हे न्यायिक हिरासत में भेजा है, बाकी आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। रविवार शाम घटी वारदात के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात तीन और मंगलवार सुबह आठ अन्य आरोपियों को धर दबोचा जबकि चार अभी फरार है।

हत्याकांड में पुलिस ने अब तक नामजद आरोपियों में से 11 को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है , इनमें करण कुमार (24 )पुत्र स्व. मोहन लाल निवासी गांव दरवास नवांनगर तहसील कालका जिला पंचकूला चेतन (20 वर्ष) पुत्र हरनेक सिंह निवासी खडकुआं जिला पंचकूला, रामकरण( 23) पुत्र दीनानाथ यादव निवासी मेहराजपुर उत्तर प्रदेश को सोमवार रात ही गिरफ्तार कर लिया था। 

जबकि आठ को मंगलवार को गिरफ्तार किया है, जिनमें नितिन कश्यप (22) पुत्र निर्मल सिंह निवासी स्वाराजमाजरा बद्दी , सोनू कुमार (24) पुत्र युगल प्रसाद निवासी मोदी पुलिस स्टेशन हसनपुर जिला स्मस्तीपुर, छोटू (20) पुत्र बनारसी मंडल निवासी प्रेम नगर पुलिस स्टेशन दंडखोरा जिला कटिहार बिहार, बबलु अहिरवार (18) पुत्र लछमी अहिरवार निवासी भवानीपुर तहसील अजयगढ़ पुलिस स्टेशन धर्मपुर जिला पटना मध्यप्रदेश हाल निवासी हरिपुर संडोली, शांतनु (19) पुत्र सुरज बान निवासी शीशला सिसमर तहसील व जिला कैथल हरियाणा हाल निवासी संड़ोली, प्रवीण (21) पुत्र राधे श्याम निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर लिया है। 

वहीं, दो नाबालिग आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है, उनमें मंडी के सरकाघाट निवासी 16 वर्षीय व दूसरा कालका पंचकूला का निवासी है। एसपी बद्दी इल्मा अफ रोज ने 11 गिरफ्तारियों की पुष्टि की है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow