बर्फबारी और बारिश के चलते सिरमौर की 28 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध 

हाल ही में हुई बर्फबारी और बारिश के कारण बंद हुई है सड़कें, आज शाम तक करीब दो दर्जन सड़कों को खोलने का रखा है लक्ष्य, शेष सड़कों पर भी तैनात की गई मशीनरी जल्द खोलने के प्रयास जारी-SE PWD बर्फबारी और बारिश के कारण PWD को हुआ करीब 93 लाख रुपए का नुकसान, बर्फबारी के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने का भी लोगों से लगातार की जा रही अपील,

Jan 28, 2026 - 20:13
 0  4
बर्फबारी और बारिश के चलते सिरमौर की 28 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  28-01-2026
जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी और बारिश के बाद जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम की मार के चलते जिले की 28 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह बंद हो गई हैं। जिसके कारण विभाग को करीब 93 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। हालांकि राहत की बात ये है कि लोक निर्माण विभाग ने आज शाम तक करीब दो दर्जन सड़कों को बहाल करने का लक्ष्य रखा है। 
लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता इंजीनियर अरविंद कुमार ने बताया कि 22 जनवरी के बाद जिला सिरमौर के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और लगातार बारिश के चलते कई सड़कें मलबा और बर्फ जमने के कारण बंद हो गई हैं। इस समय जिले में कुल 28 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हो रहा है। लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में मशीनरी तैनात कर दी गई है और लगातार सड़कों को खोलने का कार्य किया जा रहा है। विभाग का लक्ष्य है कि आज शाम तक करीब दो दर्जन सड़कों को दोबारा यातायात के लिए बहाल कर दिया जाए, जबकि शेष मार्गों को खोलने के प्रयास भी तेजी से जारी हैं।
 उन्होंने बताया कि बर्फबारी और बारिश के कारण विभाग को करीब 93 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें सड़कों , पुलियों और सुरक्षा दीवारों को नुकसान शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में बर्फबारी से प्रभावित क्षेत्र में तैनात विभाग के अधिकारियों द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow