ब्लैकमेलिंग करने वाले तथा कथित मीडिया कर्मियों के खिलाफ एकजुट हो सभी उद्योगपति : सतीश गोयल

हिमाचल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चैम्बर के एक सदस्य तिरुपति ग्रुप ने बताया कि दो कथित न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा भ्रामक ख़बरें प्रकाशित करके ब्लैकमेल करने की वजह से  तिरुपति ग्रुप द्वारा पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसके बाद उक्त दोनों पोर्टल के संचालकों को पुलिस द्वारा गिरिफ्तर करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है

Nov 4, 2024 - 19:42
 0  45
ब्लैकमेलिंग करने वाले तथा कथित मीडिया कर्मियों के खिलाफ एकजुट हो सभी उद्योगपति : सतीश गोयल

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  04-11-2024

हिमाचल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें चैम्बर के एक सदस्य तिरुपति ग्रुप ने बताया कि दो कथित न्यूज़ पोर्टल्स द्वारा भ्रामक ख़बरें प्रकाशित करके ब्लैकमेल करने की वजह से  तिरुपति ग्रुप द्वारा पुलिस थाना पांवटा साहिब में एक एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसके बाद उक्त दोनों पोर्टल के संचालकों को पुलिस द्वारा गिरिफ्तर करके तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। चैम्बर सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। जिससे पता लगा की यह वारदात सिर्फ तिरुपति ग्रुप के साथ ही नहीं हुई , बल्कि अन्य कई उद्योगों के साथ इस तरह के असामाजिक तत्वों द्वारा कभी न कभी ब्लैकमेल किया गया।

बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी चैम्बर सदस्य इस तरह की ब्लैकमेलिंग का एक जुट होकर विरोध करेंगे व भविष्य में इस तरह की धन ऐंठने की कोशिश यदि  किसी भी न्यूज़ पोर्टल या प्रिंट मीडिया के किसी सदस्य द्वारा किसी के साथ करने की कोशिश की जाती है, तो वे सदस्य उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना व चैम्बर कार्यालय को देगा। किसी भी सूरत में ऐसे असामाजिक तत्वों से ब्लैकमेल नहीं होंगे। चैम्बर प्रधान सतीश गोयल  ने कहा की अब सभी उद्योग एकजुट हो गए हैं और किसी भी तरह की प्रताड़ना के प्रति जीरो टॉलरेंस की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकार हमारे लिए बहुत सम्माननीय हैं, लेकिन इस तरह के कथित पत्रकारों ने पूर्ण निष्ठा , निष्पक्ष और ईमानदार पत्रकारिता करने वाले पत्रकारों को भी लज्जित व कलंकित किया है। 
ऐसे तथाकथित ब्लैकमेलर्स को समाज से बहिष्कार किया जाना चाहिए। बैठक में प्रस्ताव पारित करते हुए प्रशासन व अधिकारियों से भी अनुरोध किया गया कि इस तरह के ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों से दूरी बनाए रखें , जिससे उद्योग स्वतंत्र रूप से कार्य कर सकें व अनावश्यक मानसिक प्रताड़ना झेलने से बच सकें। चैम्बर प्रधान सतीश गोयल ने पुलिस व प्रशासन से आह्वान किया कि इस एफआईआर पर सख्त कार्रवाही की जाए , ताकि दोबारा इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। सभी इंडस्ट्रीज ने पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की पुरजोर प्रशंसा की व भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा रखी। बैठक में तिरुपति ग्रुप , वैली आयरन , मैनकाइंड ग्रुप निकुंज त्यागी और ठाकुर वीपी सिंह। 
3 बी हेल्थकेयर , विदित  हेल्थकेयर , ओर्गेल्लो कॉस्मेटिक , पोंटिका ग्रुप , ज़ोन लाइफ साइंस , नंज मेड , इंटरनेशनल सिलेंडर , लैबोरेट , एनसीएल  इंडस्ट्रीज , नेक्स्ट वेव , बायोलॉजिकल ई फार्म , तिरुपति एप्लायंसेज , हिमालयन राइस मिल , बालाजी बैटरीज , रीजेंसी कार्बाइड , द्वारकाधीश पैकेजिंग , ए टू जेड पैकर्स , लिबर्टी शूज ,  जेएमडी पोल्यामर्स , होटल ग्रैंड रिवेरा , वीआईपी रिसोर्ट , पेस बायोटेक , नितिन लाइफ साइंसेज , एम्बेसडर सीमेंट , एमसी फार्मा , जगदम्बा केमिकल , राजेंद्र तिवारी , बजाज कंसुमेर , अल्मेड लैबोरेट्रीज , फ्रंटियर ग्रुप के साथ भारी संख्या में ज़ूम मीटिंग ऑनलाइन भी अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज की।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow