मकलोडगंज पहुंचने पर दलाईलामा का पारंपरिक वाद्य यंत्रों-नृत्य और पुष्प के साथ स्वागत
धर्मगुरु दलाईलामा का कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर मकलोडगंज तक हजारों अनुयायियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों-नृत्य और पुष्प के साथ भव्य स्वागत
यंगवार्ता न्यूज़ - मकलोडगंज 28-08-2024
तिब्बतियों के आध्यात्मिक गुरु 14वें दलाईलामा बुधवार को दो माह के बाद वापस मकलोडगंज लौट आए हैं। सुबह करीब साढ़े 9 बजे धर्मशाला पहुंचे। धर्मगुरु दलाईलामा का कांगड़ा एयरपोर्ट से लेकर मकलोडगंज तक हजारों अनुयायियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों-नृत्य और पुष्प के साथ भव्य स्वागत किया।
इतना ही नहीं, धर्मशाला के शिक्षा बोर्ड के पास भी सुबह धर्मगुरु दलाईलामा के अनुयायी उनके स्वागत के लिए खड़े रहे।
What's Your Reaction?