शिक्षा को अपनी विचारधारा थोपने का माध्यम बना रही कांग्रेस : बिक्रम ठाकुर
पूर्व उद्योग मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाठ्यक्रम में कांग्रेस की विचारधारा शामिल की जाएगी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 23-11-2025
पूर्व उद्योग मंत्री एवं विधायक बिक्रम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष के उस बयान की कड़ी निंदा की है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाठ्यक्रम में कांग्रेस की विचारधारा शामिल की जाएगी। बिक्रम ठाकुर ने कहा कि यह बयान शिक्षा के राजनीतिकरण का खुला प्रमाण है और यह स्पष्ट करता है कि मुख्यमंत्री सुक्खू ने शिक्षा बोर्ड जैसी महत्वपूर्ण संस्था को कांग्रेस के एजेंडे को लागू करने का माध्यम बना दिया है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड का अध्यक्ष किसी शिक्षाविद, अकादमिक अनुभव रखने वाले व्यक्ति को होना चाहिए, न कि मुख्यमंत्री के राजनीतिक हित साधने वाले नियुक्त व्यक्ति को।बच्चों की किताबों को कांग्रेस विचारधारा का प्रचार–पत्र बनाने की अनुमति हिमाचल कभी नहीं देगा। शिक्षा स्वतंत्र सोच को विकसित करने का माध्यम है, न कि किसी पार्टी की विचारधारा थोपने का।
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार बोर्ड को मज़बूत करने के बजाय उसे कमजोर करने, स्कूलों को जबरन सीबीएसई में बदलने और टिकट कटने के बाद राजनीतिक नियुक्तियां देने में लगी है। ऐसे प्रयास शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने वाले हैं और भाजपा इस प्रकार के राजनीतिकरण का पुरजोर विरोध करेगी।
What's Your Reaction?

