14वीं वाहिनी NDRF की मेंटरशिप में प्रशिक्षित SDRF की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित CSSR प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
14वीं वाहिनी NDRF के कमांडेंट के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश - SDRF की टीम ने राष्ट्रीय स्तर Collapsed Structure Search and Rescue (CSSR) प्रतियोगिता-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-04-2025
14वीं वाहिनी NDRF के कमांडेंट के दूरदर्शी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश - SDRF की टीम ने राष्ट्रीय स्तर Collapsed Structure Search and Rescue (CSSR) प्रतियोगिता-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता 08वीं वाहिनी, NDRF, गाजियाबाद में दिनांक 21 अप्रैल 2025 से 23 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई |
14वीं वाहिनी NDRF द्वारा हिमाचल प्रदेश SDRF की टीम को दो चरणों में वाहिनी मुख्यािलय जसूर, नुरपुर स्थित कैम्पस में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पहला प्रशिक्षण 03 मार्च से 09 मार्च 2025 तक 7 दिनों का था, जिसमें टीम ने क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके बाद 24 मार्च से 19 अप्रैल 2025 तक 25 दिनों का गहन प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षकों की कठोर मेहनत, निरंतर देखरेख और टीम की लगन व समर्पण ने इस राष्ट्रीय उपलब्धि को संभव बनाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ NDRF के महानिदेशक श्री पीयूष आनंद (भा0पु0से0) द्वारा दिनांक-21/04/25 को किया गया तथा समापन समारोह 24 अप्रैल 2025 को 08वी वाहिनी रा0आ0मो0बल गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में आयोजित हुआ |
समारोह के मुख्य अतिथि पीयूष आनन्द, (भा0पु0से0) के द्वारा विजेता टीम HP-SDRF को ₹1,00,000 की नगद राशि, पदक एवं विजेता ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान उत्तराखंड SDRF और तृतीय स्थान आंध्र प्रदेश SDRF ने प्राप्त किया। यह सफलता आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में 14वी वाहिनी एन0डी0आर0एफ0 एवं हिमाचल प्रदेश SDRF की निष्ठा, प्रशिक्षण और उत्कृष्टता का प्रमाण है।
What's Your Reaction?






