146 किलोग्राम चूरा पोस्त की बरामद , गुजरात से हिमाचल लाई जा रही थी नशे की खेप , एक आरोपी गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है। नशे की ये खेप गुजरात से हिमाचल लाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ पुलिस चौकी तथा सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने रविवार को संतोषगढ़-अजौली सड़क पर मजारा गांव में एक कंटेनर से भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद किया है

Jul 14, 2024 - 19:37
 0  34
146 किलोग्राम चूरा पोस्त की बरामद , गुजरात से हिमाचल लाई जा रही थी नशे की खेप , एक आरोपी गिरफ्तार
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  14-07-2024
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में पुलिस ने नशे की बड़ी खेप को पकड़ा है। नशे की ये खेप गुजरात से हिमाचल लाई जा रही थी। जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ पुलिस चौकी तथा सिक्योरिटी ब्रांच की टीम ने रविवार को संतोषगढ़-अजौली सड़क पर मजारा गांव में एक कंटेनर से भारी मात्रा में चूरा-पोस्त बरामद किया है। 
एएसपी सुरिंदर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने प्राप्त सूचना के आधार पर एक कंटेनर को जांच के लिए रोका जोकि नंगल से संतोषगढ़ की ओर आ रहा था। जब पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें रखी 5 बोरियों में 1 क्विंटल 46 किलोग्राम 890 ग्राम चूरा पोस्त की बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान राहुल शर्मा पुत्र रमन कुमार निवासी वास, तहसील नंगल, जिला रोपड़ पंजाब के रूप में हुई है। 
एएसपी ने बताया कि यह कंटेनर गुजरात से टाहलीवाल जा रहा था , जिसमें टाहलीवाल की एक फर्म की दवाइयां थीं। नशे की इस खेप को कहां लेकर जाना था, इसकी भी जांच की जा रही है और आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow