उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस से दी 80 हजार की मदद

उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 80 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने हादसे के प्रभावित चारों परिवारों को रेडक्रॉस की ओर से 20-20 हजार रुपये प्रदान किए

Aug 23, 2024 - 15:30
 0  10
उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को रेडक्रॉस से दी 80 हजार की मदद

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     23-08-2024

उपायुक्त जतिन लाल ने जैजों हादसे के पीड़ित परिवारों को जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से 80 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है। उन्होंने हादसे के प्रभावित चारों परिवारों को रेडक्रॉस की ओर से 20-20 हजार रुपये प्रदान किए। उपायुक्त ने शुक्रवार को राहत राशि के चेक नायब तहसीलदार को सौंपते हुए उन्हें ये चेक मृतकों के परिजनों को उनके घर जाकर सौंपने के निर्देश दिए।

वहीं, जतिन लाल ने होशियारपुर के डीसी को पत्र लिखकर पीड़ित परिवारों को राहत मैनुअल के अनुरूप जल्द से जल्द राहत राशि प्रदान करने का अनुरोध किया है। बता दें, 11 अगस्त को जैजों गांव (हिमाचल-पंजाब सीमा) के पास एक वाहन के बाढ़ में बहने से 11 लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों में ऊना के देहलां और भटोलीकलां के निवासी थे। 

वे सभी आपस में रिश्तेदार थे और एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। जैजों क्षेत्र पंजाब के होशियारपुर जिले के अंतर्गत आता है, इसलिए पोस्टमार्टम भी होशियारपुर में किया गया था और उसके बाद ही शवों को ऊना लाया गया था। 

चूंकि यह हादसा पंजाब राज्य की सीमा में हुआ था, इसलिए पंजाब सरकार द्वारा राहत मैनुअल के तहत पीड़ित परिवारों को राहत राशि दी जाएगी। इस संदर्भ में ही जतिन लाल ने डीसी होशियारपुर से जल्द राहत राशि प्रदान करने का आग्रह किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow