कुफरी में पर्यटन को पंख लगा रहा  एडवेंचर रिजॉर्ट , पर्यटको के लिए बना आकर्षण का केंद्र

विश्व विख्यात पहाड़ो की रानी शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में एडवेंचर रिजॉर्ट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस रिजॉर्ट के यहां बनने से पर्यटन कारोबार को पंख लग रहे

Aug 27, 2024 - 15:20
 0  9
कुफरी में पर्यटन को पंख लगा रहा  एडवेंचर रिजॉर्ट , पर्यटको के लिए बना आकर्षण का केंद्र

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    27-08-2024

विश्व विख्यात पहाड़ो की रानी शिमला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कुफरी में एडवेंचर रिजॉर्ट पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस रिजॉर्ट के यहां बनने से पर्यटन कारोबार को पंख लग रहे है। देश दुनिया से घूमने कुफरी पहुँच रहे पर्यटक एडवेंचर रिजॉर्ट में डे टाइम एक्टिविटी का खूब लुफ्त उठा रहे है। 

एवेंचर रिजॉर्ट पर्यटको को खेलने खुदने से जुड़ी गतिविधियों से लेकर यहां की कृत्रिम बर्फबारी  अपनी और मोहित कर रही है।  मैनेजर ऑपरेशन विजय सिंह ने बताया कि एडवेंचर रिजॉर्ट शिमला से 18 किलोमीटर दूर न्यू कुफरी में हाई वे किनारे 35 बीघा में फैला हुआ फन एन्ड फ़ूड पार्क है । यहाँ पर बच्चों ,नोजवानों व बुजुर्गों के लिए मनोरंजन एक से बढ़िया एक  एक्टिविटी है। 

पयर्टक जो शिमला या कुफरी के आस पास रुकते है वह देय टाइम एक्टिविटी के लिए एडवेंचर रिजॉर्ट पहुँचते है। उन्होंने बताया कि  पर्यटकों के मनोरंजन के लिए यहां गो कार्टिंग ,डे सिंगकाट ,जिप लाइन ,5D मूवी ,स्मैश कार, ट्रेवलीन के साथ कई अन्य गतिविधियां है। रिजॉर्ट के मैनेजर ने बताया कि कुफरी विश्व प्रसिद्ध बर्फबारी के लिए फेमस है ,

लोग यहां बर्फ बारी को देखने आते है लेकिन पिछले दो वर्षों से सर्दियों में भी यहां बर्फ उस हिसाब से देखने को नही मिल रही है ।पंरन्तु एडवेंचर रिजॉर्ट में स्नोकिगडम में बर्फबारी देखने के लिए आए पर्यटको को कृत्रिम  बर्फबारी व्यवस्था उपलब्ध है । उन्होंने कहा कि  एडवेंचर रिजॉर्ट में टिकट 300 रु से लेकर 2500 रूप तक रखा गया है ।जिसमे लोग यहां मनोरंजन कर सकते है। 


दिल्ली से आए पर्यटक कमलजीत सिंह ने बताया कि फैमिली के साथ चार दिन के लिए शिमला घूमने आए है  एक दिन स्पेशल कुफरी के लिए रखा लेकिन एडवेंचर रिजॉर्ट में घूमने के बाद लग रहा है कि यहाँ के लिए एक दिन कम पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिमला बिल्कुल सेफ जगह है शहर में व इसके आस पास के क्षेत्रों में किसी भी तरह कोई आपदा नही है पर्यटको को शिमला घूमने आना चाइए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow