चियोग में अनुशासन इत्यादि बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद संगठन का गठन

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के दौरान  विद्यालय संज्ञानात्मक गतिविधियों के सुचारू रूप से  संचालन व विद्यालयों में अनुशासन इत्यादि बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद संगठन (एससीए) का गठन

Apr 21, 2024 - 15:40
 0  10
चियोग में अनुशासन इत्यादि बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद संगठन का गठन

आस्तिक वर्मा को हेड बॉय तथा  आस्था चंदेल को हेड  गर्ल चुना गया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   21-04-2024

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चियोग में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के दौरान  विद्यालय संज्ञानात्मक गतिविधियों के सुचारू रूप से  संचालन व विद्यालयों में अनुशासन इत्यादि बनाए रखने के उद्देश्य से विद्यार्थी परिषद संगठन (एससीए) का गठन किया गया है।  

जिसमें आस्तिक वर्मा को हेड बॉय तथा आस्था चंदेल को हेड  गर्ल मनोनित किया गया जबकि मिताली चंदेल को स्कूल कैप्टन,  आस्था व मयंक को स्पोर्ट्स कैप्टन तथा यशस्विनी और अमन को सांस्कृतिक गतिविधियों का  कप्तान चुना गया।

प्रधानाचार्य संदीप शर्मा ने नवनिर्वाचित एससीए के पदाधिकारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना को विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल में  चार सदन बनाए गए हैं ताकि हर सदन की समय समय पर विभिन्न विषयों पर प्रतिस्पर्धा करवाई जा सके।  

संदीप कुमार शर्मा ने सदनों की महत्व और एससीए  का उद्देश्य बारे प्रकाश डाला। उन्होने एससीए के पदाधिकारियों से  विद्यालय विकास गतिविधियों में पूर्ण सहयोग देने का आहवान किया।
 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow