जिला हमीरपुर ई-केवाईसी करवाने में प्रदेशभर में अव्वल, लाहुल-स्पीति सबसे पीछे

प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में अब तक 68.68 फीसदी लोगों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाया है। लोगों का ई-केवाईसी करवाने में हमीरपुर जिला प्रदेश भर में अव्वल चल रहा है। हमीरपुर जिला में 76.24 फीसदी लोगों का ई-केवाईसी अपडेट करवा दिया

Oct 8, 2023 - 15:51
 0  33
जिला हमीरपुर ई-केवाईसी करवाने में प्रदेशभर में अव्वल, लाहुल-स्पीति सबसे पीछे

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    08-10-2023

प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में अब तक 68.68 फीसदी लोगों ने अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाया है। लोगों का ई-केवाईसी करवाने में हमीरपुर जिला प्रदेश भर में अव्वल चल रहा है। हमीरपुर जिला में 76.24 फीसदी लोगों का ई-केवाईसी अपडेट करवा दिया गया है। हालांकि लाहुल-स्पीति में 51.23 फीसदी लोगों का ही अभी तक ई-केवाईसी अपडेट हो पाया है। 

ई-केवाईसी 100 प्रतिशत करने के लिए प्रदेश सरकार ने इसकी समयावधि भी 31 अक्तूबर तक बढ़ा दी है, ताकि कोई भी राशनकार्ड उपभोक्ता ई-केवाईसी प्रक्रिया से वंचित न रह सके और उन्हें राशन लेने के लिए दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बता दें कि प्रदेश भर के सस्ते राशन के डिपुओं में राशनकार्ड उपभोक्ताओं का ई-केवाईसी अपडेट करवाने का दौर करीब जुलाई माह से चल रहा है।

प्रदेश में अब तक 73 लाख 93 हजार 420 लोगों में से 50 लाख 78 हजार 401 लोग ही अपना ई-केवाईसी अपडेट करवाने आगे आए हैं। जबकि 23 लाख तीन हजार 611 लोग ई-केवाईसी अपडेट करवाने आगे नहीं आ रहे हैं। इसी को देखते हुए ही प्रदेश सरकार ने ई-केवाईसी अपडेट की तिथि को 31 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया है। 

शनिवार तक हमीरपुर में 76.24 फीसदी, सोलन में 76.01 फीसदी, मंडी में 74.64 फीसदी, बिलासपुर में 71.51 फीसदी, कुल्लू में 70.44 फीसदी, ऊना में 68.48 फीसदी, शिमला में 68.46 फीसदी, कांगड़ा में 67.51 फीसदी, सिरमौर में 64.50 फीसदी, चंबा में 52.94 फीसदी, किन्नौर में 51.23 फीसदी और लाहुल-स्पीति में 11.88 फीसदी लोगों का ई-केवाईसी अपडेट हो पाया है। 

खाद्य आपूर्ति विभाग सभी डिपो संचालकों को लोगों के डिपुओं पर या फिर घर-घर जाकर ई-केवाईसी अपडेट करवा रहा है। इसके लिए डिपो संचालकों को एक ई-केवाईसी अपडेट करने के लिए चार रुपए विभाग की तरफ से मुहैया करवाए जा रहे हैं, ताकि ई-केवाईसी के प्रमाणीकरण के लक्ष्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow