जुन्गा अस्पताल की बजाए किसी स्थान पर खोला जाए  नशा मुक्ति केंद्र : डॉ. तंवर

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सिविल अस्पताल जुन्गा में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है जिसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार आगामी 29 जुलाई को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इस प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के स्थान व व्यवस्था का निरीक्षण करेगी

Jul 27, 2024 - 19:35
 0  8
जुन्गा अस्पताल की बजाए किसी स्थान पर खोला जाए  नशा मुक्ति केंद्र : डॉ. तंवर


यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  27-07-2024

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सिविल अस्पताल जुन्गा में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है जिसके लिए प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। सूत्रों के अनुसार आगामी 29 जुलाई को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम इस प्रस्तावित नशा मुक्ति केंद्र के स्थान व व्यवस्था का निरीक्षण करेगी। इसमें नशे से पीड़ित व्यक्तियों के उपचार के लिए 16 बिस्तर , लाईब्रेरी सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी। किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुलदीप तंवर ने जुन्गा के लिए नशा मुक्ति केंद्र स्वीकृत करने का स्वागत किया है। 
उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि इस केंद्र को सिविल अस्पताल में खोलने की बजाए जुन्गा में किसी अन्य स्थान पर खोला जाए। डाॅ0 तंवर का कहना है कि वर्तमान में यह अस्पताल 25 बिस्तरों वाला है। निकट भविष्य में इस अस्पताल का दर्जा प्रदेश सरकार आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाने जा रही है जिसमें विशेषज्ञों चिकित्सकों की टीम के अलावा 50 से एक सौ बिस्तरों की व्यवस्था होगी। डाॅ0 तंवर का यह भी कहना है कि यदि इस अस्पताल की एक मंजिल में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाता है उससे अस्पताल में आने वाले रोगियों को परेशानी हो सकती है। अस्पताल की जिस फ्लोर में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाना प्रस्तावित है उसमें वर्तमान में सामान्य वार्ड और ऑपरेशन थियेटर कार्यरत है। डाॅ0 तंवर का कहना है कि वर्तमान में इस अस्पताल में कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है। 
इसे सिविल अस्पताल का दर्जा तो दिया गया है परंतु सुविधाएं अभी तक सीएचसी वाली है । गौर रहे कि कसुपंटी निर्वाचन क्षेत्र में सीएचसी मशोबरा को छोड़कर किसी भी स्वास्थ्य संस्थान मेें नेशनल एंबुलेंस 108 सेवा नहीं हैं जिससे विशेषकर जुन्गा क्षेत्र के लोगों को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जुन्गा पंचायत के प्रधान बंसी लाल कश्यप ने बताया कि वह शीघ्र की इस समस्या को लेकर सचिव स्वास्थ्य विभाग से भेंट करेगें और पंचायत की ओर से जुन्गा में किसी भी अन्य स्थान पर केंद्र खोलने बारे प्रस्ताव दिया जाएगा। जिला कल्याण अधिकारी शिमला केआर चौहान ने बताया कि सिविल अस्पताल जुन्गा में शीघ्र ही नशामुक्ति केद्र खोलना प्रस्तावित है जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow