डलहौजी- खज्जियार  संपर्क सड़क का सीआरआईएफ के तहत होगा उन्नयन कार्य : विक्रमादित्य सिंह 

लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि  चंबा  ज़िला  के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ड़लहौजी- खज्जियार संपर्क सड़क  का उन्नयन कार्य सीआरआईएफ के तहत किया जाएगा तथा ड़लहौजी कस्बे में बेहतर  वाहन पार्किंग सुविधा बीओटी के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी

Jul 31, 2024 - 20:12
 0  4
डलहौजी- खज्जियार  संपर्क सड़क का सीआरआईएफ के तहत होगा उन्नयन कार्य : विक्रमादित्य सिंह 

ड़लहौजी में बीओटी के आधार पर होगा वाहन पार्किंग स्थलों का संचालन 

पिछड़े एवं दूरदराज क्षेत्रों के विकास को सरकार की  विशेष प्राथमिकता   

यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा    31-07-2024

लोक निर्माण तथा शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि  चंबा  ज़िला  के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल ड़लहौजी- खज्जियार संपर्क सड़क  का उन्नयन कार्य सीआरआईएफ के तहत किया जाएगा तथा ड़लहौजी कस्बे में बेहतर  वाहन पार्किंग सुविधा बीओटी के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। 

विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ड़लहौजी- खज्जियार संपर्क सड़क के उन्नयन कार्यों के लिए सीआरआईएफ के तहत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने को निर्देशित किया। विकास कार्यों के लिहाज से पिछड़े एवं दूरदराज क्षेत्रों में विशेष प्राथमिकता रखी जा रही है।  

इस अवसर पर  विधायक नीरज  नैय्यर, पूर्व मंत्री आशा कुमारी, कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी कमल ठाकुर, अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस कमेटी सुनाभ सिंह पठानिया, एसडीएम डलहौजी अनिल भारद्वाज, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण दिवाकर सिंह पठानिया, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद  राखी  कौशल सहित  विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं पंचायती राज संस्थाओं के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow