थलटूखोड़- मढ़-भुमचवाण सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 5 करोड़ रूपये : प्रतिभा सिंह

मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि 5 करोड़ रूपये की लागत  थलटूखोड़-मढ़-भुमचवाण सड़क को पक्का कर बेहतर बनाया जा रहा है। इस सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के पक्का हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा किसानों को अपनी नकदी फसलों को बाज़ार तक ले जाने में भी सुविधा होगी

Oct 4, 2023 - 16:36
 0  7
थलटूखोड़- मढ़-भुमचवाण सड़क निर्माण पर खर्च होंगे 5 करोड़ रूपये : प्रतिभा सिंह
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी  04-10-2023
मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि 5 करोड़ रूपये की लागत  थलटूखोड़-मढ़-भुमचवाण सड़क को पक्का कर बेहतर बनाया जा रहा है। इस सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है तथा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के पक्का हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन की बेहतर सुविधा मिलेगी तथा किसानों को अपनी नकदी फसलों को बाज़ार तक ले जाने में भी सुविधा होगी। 
सांसद प्रतिभा सिंह आज दरंग विधानसभा क्षेत्र के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन ग्राम पंचायत खलैहल , बरोट, लपास, बरधान , लटराण, धमचयाण , उरला, चुकू तथा ग्वाली में जन समस्याएं सुनने के अवसर पर बोल रही थीं। इस बीच उन्होंने ग्राम पंचायत खलैहल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, कूटगढ के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में भी शिरकत की। शैक्षिक, खेलकूद, सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। 
उन्होने कहा कि प्रदेश के दुर्गम व दूरदराज क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विकास की रोशनी को पहुंचाना प्रदेश की कांग्रेस सरकार की हमेशा प्राथमिकता रही है। इसी दृष्टिकोण के साथ प्रदेश के साथ -साथ दरंग विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचाने का प्रयास किया है तथा आगे भी इसे रुकने नहीं दिया जायेगा। उन्होंने कहा की इस क्षेत्र के दूरदराज गांवों में अनेकों शैक्षिक तथा स्वास्थ्य संस्थान खोले हैं तथा कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद प्रत्येक गांवों को सड़क से जोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow