प्रेमी से झगडे के बाद 18 वर्षीय युवती ने उठाया खौफनाक कदम , पेड़ से लटका मिला शव

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत ननखड़ी थाना क्षेत्र के खमाड़ी गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लाली पुत्री टेक बहादुर निवासी गांव सिवान व तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है। घटना की सूचना पंचायत प्रधान शरद वर्मा ने ननखड़ी थाना को दी।

May 2, 2025 - 19:30
 0  39
प्रेमी से झगडे के बाद 18 वर्षीय युवती ने उठाया खौफनाक कदम , पेड़ से लटका मिला शव
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  02-05-2025

शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के तहत ननखड़ी थाना क्षेत्र के खमाड़ी गांव में एक 18 वर्षीय युवती ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान लाली पुत्री टेक बहादुर निवासी गांव सिवान व तहसील कुमारसैन के रूप में हुई है। घटना की सूचना पंचायत प्रधान शरद वर्मा ने ननखड़ी थाना को दी। 
जानकारी के अनुसार युवती का शव खुमानी के पेड़ की शाख से रस्सी के सहारे लटका मिला। इस दौरान मौके पर पंचायत प्रधान शरद वर्मा, मृतक का मंगेतर रोहित और अन्य ग्रामीण मौजूद थे। पुलिस पूछताछ में मंगेतर रोहित ने बताया कि 30 अप्रैल को दिन में किसी मामूली बात को लेकर उसका लाली से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद वह घर से चली गई। 
तलाश करने पर वह डाबर नामक स्थान पर खेत में फंदे से लटकी मिली। इसकी जानकारी रोहित ने पंचायत प्रधान और लाली के पिता को दी। वहीं पुलिस ने बीएनएस की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow