भोलेनाथ के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, अखंड ज्योति जलाकर अखंड जाप का हुआ शुभारंभ 

श्रावण मास शुरू होते ही छोटी काशी मंडी बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गई है। ब्यास नदी के तट बने प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में दशकों पुरानी अखंड जाप की परंपरा शुरू

Jul 16, 2024 - 15:56
 0  16
भोलेनाथ के जयकारों से गूंजी छोटी काशी, अखंड ज्योति जलाकर अखंड जाप का हुआ शुभारंभ 

यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी    16-07-2024

श्रावण मास शुरू होते ही छोटी काशी मंडी बाबा भोलेनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो गई है। ब्यास नदी के तट बने प्राचीन एकादश रुद्र मंदिर में दशकों पुरानी अखंड जाप की परंपरा शुरू हो गई है। एडीसी मंडी रोहित राठौर ने अखंड ज्योति जलाकर इस अखंड जाप का शुभारंभ किया। 

एकादश रुद्र मंदिर में एक माह तक लगातार 24 घंटे दिन रात यह जाप चलता रहता है। भगवान भोलेनाथ के भक्त अपने तय समय के अनुसार मंदिर में पहुंचकर एक-एक घंटे तक गद्दी पर बैठकर ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं। 

मंदिर के पुजारी स्वामी सत सुंदरम ने बताया कि मंदिर में इस बार 45वें अखंड जाप का आयोजन किया जा रहा है। एक माह तक यह जाप चलता है और इस दौरान मंदिर में रोजाना श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी आयोजन किया जाता है।

मंदिर में जाप करने आए श्रद्धालु स्थानीय निवासी रमेश कुमार ने बताया कि पिछले 16 सालों से मंदिर में सुबह 4 बजे से 5 बजे तक ओम नमः शिवाय का जाप करते हैं। जिसके लिए वे सुबह 3 बजे उठकर तैयारी शुरू कर देते हैं। वहीं सीता मल्होत्रा ने बताया कि वे पिछले 20 सालों से इस मंदिर में आ रही हैं और 15 सालों से अखंड जाप भी कर रही हैं। 

बता दें कि मंडी शहर को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। यहां 80 के करीब छोटे बड़े मंदिर हैं, जिनमें अधिक मंदिर बाबा भोलेनाथ के हैं। बाबा भोले की इस नगरी के अन्य मंदिरों में भी श्रावण मास शुरू होते ही भगवान भोलेनाथ की महिमाओं का गुणगान शुरू हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow