वर्ष 2024-25 की नेशनल स्कॉलरशिप के लिए छात्र इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम के लिए नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खोल दिया गया है। ऐसे में अब छात्र इस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने पोर्टल खुलने के बाद इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस दौरान प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई

Jul 5, 2024 - 19:44
 0  9
वर्ष 2024-25 की नेशनल स्कॉलरशिप के लिए छात्र इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  05-07-2024
केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न स्कॉलरशिप स्कीम के लिए नैशनल स्कॉलरशिप पोर्टल खोल दिया गया है। ऐसे में अब छात्र इस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 की स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा विभाग ने पोर्टल खुलने के बाद इन स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस दौरान प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। 
इसमें फर्स्ट लेवल आईएनओ स्तर की वेरिफिकेशन 27 सितम्बर और सेकंड लेवल की वेरिफिकेशन 30 सितम्बर तक होगी। पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए अंतिम तिथि 31 अक्टूबर होगी , जबकि इनकी आवेदनों की फर्स्ट लेवल की वेरिफिकेशन 27 नवम्बर और दूसरे लेवल की वेरिफिकेशन 30 नवम्बर तक होगी। इस दौरान दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (नई दिल्ली) ने भी दिव्यांग छात्रों से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए आवेदन मांगे हैं। ऐसे में उक्त छात्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। 
इस वर्ग के छात्र प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के लिए 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसमें फर्स्ट लेवल की वेरिफिकेशन 15 सितम्बर और दूसरे लेवल की वेरिफिकेशन 30 सितम्बर को होगी। इसी वर्ग में पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास , एमसीएम स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर होगी , जबकि फर्स्ट लेवल की वेरिफिकेशन आईएनओ स्तर पर 15 नवम्बर और सेकंड लेवल की वेरिफिकेशन 30 नवम्बर तक होगी। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow