शिमला में एक्सिस बैंक से नकली सोना गिरवी रखकर करीब 20 लाख की धोखाधड़ी

प्रदेश की राजधानी में एक्सिस बैंक से नकली सोना गिरवी रखकर करीब 20 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में दो व्यक्तियों के साथ एक ज्वेलरी मूल्यांकनकर्ता की मिलीभगत भी उजागर

Apr 8, 2025 - 16:30
 0  23
शिमला में एक्सिस बैंक से नकली सोना गिरवी रखकर करीब 20 लाख की धोखाधड़ी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    08-04-2025

प्रदेश की राजधानी में एक्सिस बैंक से नकली सोना गिरवी रखकर करीब 20 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में दो व्यक्तियों के साथ एक ज्वेलरी मूल्यांकनकर्ता की मिलीभगत भी उजागर हुई है। 

शिमला के मॉल रोड स्थित एक्सिस बैंक शाखा में यह ठगी उस समय सामने आई जब गिरवी रखे गए गहनों की विस्तृत जांच में पता चला कि वे पूरी तरह नकली हैं और उनमें सोने की मात्रा शून्य है।

पुलिस ने इस मामले में बसंत लाल, इंदर जस्ता और ज्वैलरी वैल्यूअर के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच के मुताबिक आरोपियों ने अलग-अलग समय पर गोल्ड लोन के लिए आवेदन किया था। 

उन्होंने जिन गहनों को बैंक में गिरवी रखा वे देखने में असली प्रतीत हो रहे थे लेकिन दरअसल वे किसी अन्य धातु से बने थे और उन पर सिर्फ सोने की परत चढ़ाई गई थी। एक्सिस बैंक की ओर से शिमला मॉल रोड शाखा के ब्रांच ऑपरेशन मैनेजर आशीष परमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिमला की सदर थाना पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। 

पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों से विस्तार से पूछताछ की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या इस तरह की धोखाधड़ी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है तथा क्या इन्होंने अन्य बैंकों को भी निशाना बनाया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow