समेज में तलाशी अभियान बंद , ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को घर बनाने को मांगी सात लाख रूपये की राशि 

बाढ़ प्रभावित समेज गांव में लापता लोगों की तलाश में चल रहा सर्च अभियान अब स्थानीय बाशिंदों की सहमति से बंद कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन में जुटे केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों का सरपारा पंचायत के प्रधान मोहन लाल कपाटिया ने बेहतरीन काम करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने एक अगस्त को मौके पर रहकर पूरे अभियान को सफल बनाया

Aug 20, 2024 - 20:15
 0  13
समेज में तलाशी अभियान बंद , ग्रामीणों ने पीड़ित परिवारों को घर बनाने को मांगी सात लाख रूपये की राशि 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  20-08-2024

बाढ़ प्रभावित समेज गांव में लापता लोगों की तलाश में चल रहा सर्च अभियान अब स्थानीय बाशिंदों की सहमति से बंद कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन में जुटे केंद्र और प्रदेश सरकार के सभी विभागों का सरपारा पंचायत के प्रधान मोहन लाल कपाटिया ने बेहतरीन काम करने के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने एक अगस्त को मौके पर रहकर पूरे अभियान को सफल बनाया। 
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गत वर्ष आई आपदा की तर्ज पर इन लोगों को स्पेशल पैकेज की घोषणा करे। समेज बाढ़ प्रभावितों को डेढ़-डेढ़ लाख रुपये मुआवजा दिया गया , जो आज की महंगाई में कुछ नहीं है। मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि गत वर्ष की तर्ज पर इन परिवारों को सात लाख प्रति मकान देने की कृपा करें। इसके अलावा पशुओं और बागवानी पौधों का जायज मुआवजा दिया जाए। भूमिहीनों को सुरक्षित जगहों पर प्लाट दिया जाए। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी त्रासदी पर अवश्य ध्यान देंगे और पीड़ितों की सहायता करेंगे। 
उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि समेज में प्रभावित मकान मालिकों का पुनर्वास किया जाए। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू , पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर , लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह , 7 वें राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष नंदलाल , सांसद कंगना रणौत , लोक निर्माण विभाग , वन विभाग , बिजली बोर्ड , जल शक्ति विभाग , पुलिस विभाग , अग्निशमन विभाग , एनडीआरएफ , आईटीबीपी , सीआईएसएफ , एसडीआरएफ , गृहरक्षक भारतीय सेना और स्थानीय प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभिन्न एनजीओ का विशेष रूप से धन्यवाद किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow