स्क्रब टायफस से हिमाचल में पहली मौत , आईजीएमसी में बुजुर्ग ने तोड़ा दम 

हिमाचल में स्क्रब टायफस से इस वर्ष पहली मौत का मामला सामने आया है। बुधवार क़ो इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल शिमला में स्क्रब टायफ़स से 91 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी

Aug 7, 2024 - 20:36
 0  104
स्क्रब टायफस से हिमाचल में पहली मौत , आईजीएमसी में बुजुर्ग ने तोड़ा दम 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  07-08-2024
हिमाचल में स्क्रब टायफस से इस वर्ष पहली मौत का मामला सामने आया है। बुधवार क़ो इंदिरा गाँधी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल शिमला में स्क्रब टायफ़स से 91 वर्षीय एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। 
आईजीएमसी के एमएस डॉक्टर राहुल राव ने बताया कि पंथाघाटी निवासी छेरिंग टाशी जिनकी उम्र 91 साल थी दो अगस्त क़ो स्क्रब टायफस से पॉजिटिव पाए गए थे। जिसके बाद आईजीएमसी में इनका उपचार चला हुआ था। और उपचार के दौरान बुधवार क़ो उनकी मृत्यु हो गई है। 
इससे पहले उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। आईजीएमसी में उपचार के दौरान इनको मुख्य रूप से बुखार और सांस लेने की दिक्क़त थी , लेकिन मरीज पहले से इसके साथ साथ रक्तचाप ,मधुमेह तथा अन्य रोगों से ग्रसित थे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow