इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल पैविलियन की धूम 

नई दिल्ली में चल रहे  इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल पैविलियन खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होने की बजह से  सर्दियों  में हिमाचल जाने बाले पर्यटकों के लिए हिमाचल पैविलियन पर्यटक स्थलों की सही जानकारी का स्त्रोत उभर कर सामने आ रहा

Nov 24, 2024 - 16:08
 0  6
इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल पैविलियन की धूम 

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली    24-11-2024

नई दिल्ली में चल रहे  इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में हिमाचल पैविलियन खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के करीब होने की बजह से  सर्दियों  में हिमाचल जाने बाले पर्यटकों के लिए हिमाचल पैविलियन पर्यटक स्थलों की सही जानकारी का स्त्रोत उभर कर सामने आ रहा है। 

दिल्ली में सर्दियों के दस्तक देने के साथ ही ऊनी कपड़ों , स्वेटरों और जुराबों की खरीददारी के लिए भी लोग हिमाचल  पैविलियन की ओर रुख कर रहे हैं। सेहत के लिए संजीदा लोगों को हिमाचल पैविलियन काफी भा रही है क्योंकि हिमाचल प्रदेश के आर्गेनिक उत्पादों ने एक बिशिस्ट ब्रांड के रूप में पहचान बनाई है और अपनी  गुणबत्ता और स्वाद के लिए मशहूर हिमाचली उत्पाद धनाढ्य बर्ग की पहली पसन्द मानी जाती है। 

हिमाचल पैविलियन के निदेशक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया की इस बार 220 बर्ग मीटर में स्थापित हिमाचल पैविलियन में शिमला, काँगड़ा,सोलन, मंडी,कुल्लू आदि जिलों से 16 स्टाल स्थापित किये गए हैं। सोलन जिला के परबानू के उद्यमी  हिमाचल फ्रूट्स द्वारा जूस , जैम ,चटनी और आचार  महिलाओं में खासा क्रेज़ बना रहा है। कंपनी ने कीवी , अखरोट ,आड़ू और प्लम के उत्पाद ट्रेड फेयर में उतारे हैं जोकि खासी लोकप्रियता बटोर रहे हैं। 

हिमाचल पैविलियन के निदेशक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया की इस बार अब तक लगभग बीस हज़ार दर्शक हिमाचल पैविलियन का दौरा कर चुके हैं और अंतिम दिनों में  ज्यादा दर्शकों  की सम्भावना हैं। उनका कहना की पैविलियन को हिमाचल प्रदेश की ब्राण्डिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक सर्दियों के सीजन में हिमाचल का भ्रमण करें और  बड़े औद्योगिक घराने हिमाचल प्रदेश में निवेश करें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow