एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ वकील हड़ताल पर,चक्कर कोर्ट परिसर में किया प्रदर्शन
प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ जहां पूरे प्रदेश भर में जहां वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वही शिमला के चक्कर की जिला अदालत का वकीलों ने बहिष्कार जर प्रदर्शन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-02-2025
प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के खिलाफ जहां पूरे प्रदेश भर में जहां वकील विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं वही शिमला के चक्कर की जिला अदालत का वकीलों ने बहिष्कार जर प्रदर्शन किया। वकीलों ने प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल 2025 के विरोध में न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। जिसकी वजह से मामले में सुनवाई नहीं हो सकी और पक्षकारों को केवल आगे की डेट मिली।
आज पूरे दिन वकील हड़ताल पर रहे और 25 फरवरी को इस मसले पर प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एक बैठक कर आगामी रणनीति बनाएंगे।वकीलों ने आज इस प्रस्तावित बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और इसे वापिस लेने की बात कही।
शिमला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष निरंजन वर्मा ने ने बताया कि एडवोकेट अमेंडमेंट बिल वकीलों की गरिमा और स्वतंत्रता पर हमला है। प्रस्तावित ड्राफ्ट बिल के जरिए वकीलों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है। । अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक-2025 का मसौदा कानून मंत्रालय ने जारी किया है।यह बार संगठन की स्वतंत्रता पर हमला है।
इसमें एडवोकेट एक्ट 1961 में कई संशोधन प्रस्तावित हैं। इस बिल का पूरे देश भर में विरोध किया जा रहा है आज शिमला 12 सेशन ने भी इस प्रस्तावित बिल का विरोध किया है और आज के दिन एक दिन की हड़ताल वकील कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश भर के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष 25 फरवरी को शिमला में एकत्रित होंगे और एक कोऑर्डिनेशन कमेटी का निर्माण किया जाएगा और जो भी आगामी रणनीति होगी उसमें तय की जाएगी।निरंजन वर्मा ने कहा कि जब तक इस अमेंडमेंट बिल को वापस नहीं लिया गया उनका विरोध जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






