कुल्लू के निजी होटल में चल रहा था गर्म गोश्त का धंधा , पुलिस ने ग्राहकों संग पकड़ीं दस महिलाएं

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रवेशद्वार भुंतर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब यहां देर रात दबिश दी तो दो कमरों से महिलाओं को रेस्क्यू किया। यहां पर ग्राहकों संग युवतियां मिलीं , जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ पीड़ित महिलाओं को भी पुलिस ने छापेमारी कर बचाया है। होटल के प्रबंधक पर भी कार्रवाई की गई है

Aug 8, 2024 - 18:35
 0  92
कुल्लू के निजी होटल में चल रहा था गर्म गोश्त का धंधा , पुलिस ने ग्राहकों संग पकड़ीं दस महिलाएं

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू  08-08-2024
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के प्रवेशद्वार भुंतर में देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब यहां देर रात दबिश दी तो दो कमरों से महिलाओं को रेस्क्यू किया। यहां पर ग्राहकों संग युवतियां मिलीं , जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया है। कुछ पीड़ित महिलाओं को भी पुलिस ने छापेमारी कर बचाया है। होटल के प्रबंधक पर भी कार्रवाई की गई है। 
महिला थाना कुल्लू में आज अनैतिक व्यापार ( रोकथाम ) अधिनियम की धारा 3, 4, 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में ली गई युवतियों और ग्राहकों से पूछताछ चल रही है। भुंतर में होटल की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं।  एक होटल में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस ने जब यहां देर रात दबिश दी तो दो कमरों से महिलाओं को रेस्क्यू किया। देह व्यापार के इस धंधे को दो नेपाली महिलाएं अंजाम दे रही थीं। 
पुलिस ने कुल 10 लड़कियों को यहां से पकड़ने के बाद उनका कुल्लू अस्पताल में मेडिकल करवाया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को देह व्यापार की सूचनाएं मिल रही थी। पुलिस ने बीते 7 अगस्त रात को छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड किया है। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि एक विश्वसनीय स्रोत से वेश्यावृत्ति के बारे में एक सूचना प्राप्त हुई थी। 
मणिकर्ण चौक के पास एक होटल में छापेमारी के दौरान होटल के कमरे में 2 नेपाली महिलाएं ग्राहकों के साथ मिलीं। इसके अलावा 8 अन्य नेपाली महिलाओं (पीड़ितों) को भी होटल से बचाया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि होटल के प्रबंधक और दो अन्य नेपाली महिलाएं उन्हें मजबूर करती हैं और वेश्यावृत्ति के लिए ग्राहकों की व्यवस्था करती हैं। एसपी ने कहा कि पुलिस गहनता से जांच कर रही है। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow