अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली , 26 लोग घायल , छह की हालत गंभीर 

ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के पास शीश नवाने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राॅली सड़क पर पलट गई , जिसमें 26 श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रॉली पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। पूर्व सूचना के आधार पर एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने स्वयं कमान सम्भाली को इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित की

Aug 8, 2024 - 18:33
 0  35
अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली , 26 लोग घायल , छह की हालत गंभीर 
यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना  08-08-2024
ऊना जिला के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीरनिगाह के पास शीश नवाने के बाद वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्राॅली सड़क पर पलट गई , जिसमें 26 श्रद्धालु घायल हो गए। ट्रॉली पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इसके बाद घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। पूर्व सूचना के आधार पर एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने स्वयं कमान सम्भाली को इमरजेंसी वार्ड में चिकित्सकों की मौजूदगी सुनिश्चित की। 
घायलों के आने से इमरजेंसी वार्ड, माइनर ओटी सहित माइनर इमरजेंसी वार्ड पूरी तरह से भर गए। चिकित्सकों ने घायलों का उपचार करना शुरू कर दिया। इस दौरान 6 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसको पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। तहसीलदार ऊना शिखा राणा ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों का कुशलक्षेम जाना। जानकारी के अनुसार जिला मानसा के गांव बोहा के लगभग 30 ग्रामीण बच्चों, महिलाओं के साथ मां नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पीरनिगाह पहुंचे थे। 
यहां दर्शन करने के बाद वापस लौट रहे थे कि एक मोड़ पर चालक ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर ही पलट गई और लगभग 26 श्रद्धालु घायल हो गए , जिनमें से लगभग 6 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के एमएस डॉ. संजय मनकोटिया ने कहा कि घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लाया गया था और चिकित्सकों व स्टाफ ने उनका उपचार किया है। एक घायल को पीजीआई रेफर किया गया है।


इस हादसे में रणजीत सिंह (40) पुत्र जीत सिंह, गगनदीप कौर (23) पत्नी कुलदीप सिंह, जालो देवी (23) पत्नी मनप्रीत कुमार, कुलविंदर (30) पुत्र गुरमीत सिंह, रमन सिंह (6) पुत्र सुक्खा, सतवीर (12) पुत्र कुलबीर सिंह, सुखदेव (14) पुत्र शिंगारा सिंह, जगतार (22) पुत्र काला सिंह, अमनदीप (32) पुत्र मंगल सिंह, कुलदीप (14) पुत्र गुरमीत सिंह, प्रीत कौर (25) पत्नी शरण सिंह, प्रीत कौर (9) पुत्री चरण सिंह, चरण सिंह (40) पुत्र करतार सिंह, गुरप्रीत (20) पुत्र भोला सिंह, रणजीत सिंह (40) पुत्र करतार सिंह,
 हैरी (11) पुत्र संदीप, स्वराज (40) पत्नी कुलविंदर सिंह, बलविन्द्र (21) पुत्र जयवीर, लवप्रीत (14)पुत्री नव सिंह, संदीप (25) पुत्र रूलदा राम, पुनीत (18) पुत्र नव सिंह, मनप्रीत (2), कुलदीप (15) पुत्र जूना सिंह, विक्की (18) पुत्र जूना सिंह, रविन्द्र (18) पुत्र रशपाल सिंह सभी निवासी गांव बोहा जिला मानसा शामिल हैं। इनमें से रमन सिंह (6) पुत्र सुक्खा निवासी को गंभीर अवस्था में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow